शिक्षकों ने की मोहल्ला पाठशाला की शुरुआत
जासं इटावा कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण देश भर के अधिकतर बच्चों की शिक्षा के स्

जासं, इटावा : कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण देश भर के अधिकतर बच्चों की शिक्षा के स्तर में कमी आई है। ऑनलाइन क्लासेस लेने में बच्चों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए शिक्षा विभाग ने मोहल्ला पाठशाला की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत मोहल्ला पाठशाला में 15 छात्र छात्राएं आ सकती हैं। सभी को कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन करना होगा। मोहल्ला पाठशाला का मुख्य उद्देश्य गांव में पढ़ाई का उचित माहौल तैयार करना है। जिन बच्चों को ई-पाठशाला का कंटेंट नहीं पहुंच पा रहा है, उन बच्चों तक मोहल्ला पाठशाला द्वारा अध्यापकों की पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए। बीएसए कल्पना सिंह के निर्देशानुसार शिक्षकों की तरफ से मोहल्ला पाठशाला का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें। स्काउट गाइड द्वारा ग्राम बाहुरी, धमना कछार आदि में इस संबंध में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को जानकारी दी गई। मोहल्ला पाठशाला में अपने-अपने बच्चों को भेजने के लिए प्रेरित किया गया। गांव में जा-जाकर बच्चों को गृह कार्य दिया गया एवं उनका गृह कार्य चेक भी किया गया। मंगलवार को मोहल्ला पाठशाला कार्यक्रम में जिला स्काउट मास्टर अच्युत कुमार त्रिपाठी, नारायण दत्त दीक्षित, नौशाद अली, मधुलिका चौधरी आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।
----------
शिक्षक संगठन ने की अनियमितताओं की शिकायत
जासं, इटावा : खंड शिक्षा अधिकारी बसरेहर द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे शिक्षकों के समर्थन में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिला एवं ब्लॉक बसरेहर की कार्यकारिणी ने बीएसए एवं वित्त एवं लेखाधिकारी से भेंटकर बसरेहर ब्लॉक में की जा रही अनियमितताओं से अवगत कराया एवं साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। नियम विरुद्ध वेतन रोकने और गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों के वेतन काटने जैसे अमानवीय कार्यों के प्रति विरोध दर्ज कराया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रकरण को उठाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर आर पार की लड़ाई के लिए संगठन तैयार है। प्रतिनिधि मंडल में मंडल महामंत्री मंजुल चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी, जिला महामंत्री अहसान अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष बसरेहर विनय दीक्षित, मनोज तिवारी, नीरज अग्निहोत्री, मोहम्मद यूसुफ, पारुल गुप्ता, कल्पना राठौर, आयशा खातून, इकबाल अहमद, विमला देवी, रविद्र पालीवाल, प्रमोद यादव, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।