Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: इटावा में खेतों में भूसा के कूपों में अचानक लगी आग, बुझाने की कोशिश में किसान की जलकर मौत

    इटावा में गुरुवार को खेत में रखे भूसा के कूपों में अचानक आग लग गई। आग देख क‍िसान ने उसे बुझाने की कोश‍िश की। इस दौरान आग की चपेट में आकर गंभीर रुप से झुलस गया। उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Thu, 25 May 2023 03:55 PM (IST)
    Hero Image
    Fire In Etawah: खेत में लगी आग बुझाने के दौरान क‍िसान की मौत

    भरथना, संवाद सहयोगी। ग्राम नगला जलाल के बाहर खेतों में भूसा के कूपों में अचानक लगी आग को बुझाने के प्रयास में चपेट में आया किसान गंभीर रूप से जल गया। उसने उप्र आयुर्विज्ञान विवि. सैफई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। नगला जलाल निवासी संजय सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते गांव के बाहर खेतों में रखे दो भूसा के कूपों में भीषण आग लग गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसियों के भूसा के कूपों में आग लगी देख ग्राम निवासी 48 वर्षीय शिशुपाल सिंह चौहान उर्फ पुत्तन अकेले ही अपनी पेंट को उतारकर उसके जरिये आग को बुझाने में जुट गए। लेकिन तेज हवा होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे शिशुपाल आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। भूसा के कूपों में लगी आग बुझाने को ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुला लिया।

    फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। जबकि शिशुपाल आग लगे स्थान से कुछ दूरी पर आड़ में बैठे होने से वह ग्रामीणों की नजर में नहीं आ सके। जब कुछ देर बाद उनके बारे में जानकारी हुई तब उनको आयुर्विज्ञान विवि. सैफई भेजा गया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वह अपने पीछे दो पुत्र राहुल व नितेंद्र, बेटी सपना सहित पत्नी कमकेश कुमारी को छोड़ गए हैं।