Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रो न्यूरो सर्जरी से ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Dec 2020 07:19 PM (IST)

    जागरण संवाददाता इटावा कोविड-19 महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय क

    Hero Image
    माइक्रो न्यूरो सर्जरी से ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

    जागरण संवाददाता, इटावा : कोविड-19 महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रख्यात न्यूरोसर्जन प्रोफेसर डॉ. राजकुमार ने विश्वस्तरीय जटिल माइक्रो न्यूरोसर्जरी द्वारा राइट सेरिबेलोपॉन्टाइन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन करके रोगी को नया जीवन प्रदान किया। दिग्विजय कुशवाहा उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम पदरी पिरापति कुशीनगर को पिछले दो माह से गंभीर सिरदर्द एवं उल्टी की शिकायत थी। जांच में पता चला कि उनके सिर में राइट सेरिबेलोपॉन्टाइन ट्यूमर है जिसके कारण मरीज के ब्रेन स्टेम पर दबाव पड़ रहा है। मरीज को लखनऊ से सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय रेफर किया गया था। चूॅकि इसका ऑपरेशन बहुत ही जटिल होता है जिसमें मरीज के जान का खतरा होता है। इस जटिल ऑपरेशन में चार घंटे का समय लगा तथा सिर के उस हिस्से से पूरा ट्यूमर निकाल दिया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है तथा जल्दी ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति एवं न्यूरो सर्जन डॉ. राजकुमार ने बताया कि यह विशालकाय ट्यूमर स्कल बेस की नसों से शुरू होता है एवं फिर बढ़ता चला जाता है। ऑपरेशन को माइक्रोस्कोप एवं कई माइक्रो इंस्ट्रूमेन्ट्स की सहायता से किया गया, ऑपरेशन के दौरान ब्रेन स्टेम इंजरी लंबे समय की बेहोशी, लकवा, दौरे एवं सॉस की मशीन पर जाने का खतरा होता है। प्रति कुलपति डॉ. रमाकांत यादव ने बताया कि इस प्रकार की विश्वस्तरीय जटिल माइक्रो न्यूरोसर्जरी चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई में कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजकुमार के नेतृत्व में कई बार सफलतापूर्वक की जा चुकी है। कोविड-19 महामारी के दौरान भी न्यूरोसर्जरी विभाग में होने वाले ऑपरेशन में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है। न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. अहमद अंसारी, डॉ. फहीम तथा डॉ. हनुमान ने जबकि ऐनेस्थिसिया विभाग के डॉ. जय तथा डॉ. अतीक ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें