Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज आंधी पानी से टीन-छप्पर उड़े, पेड़ गिरे

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 May 2018 10:23 PM (IST)

    संवाद सूत्र, बकेवर : रविवार की शाम तेज आंधी व बारिश से लखना-बकेवर व उसके आसपास के इलाक ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेज आंधी पानी से टीन-छप्पर उड़े, पेड़ गिरे

    संवाद सूत्र, बकेवर : रविवार की शाम तेज आंधी व बारिश से लखना-बकेवर व उसके आसपास के इलाके में मौसम गड़बड़ा गया। भरथना रोड पर स्थित एक मकान पर बिजली गिरने से पांच वर्षीय बालिका जीशान पुत्री फरमान झुलस गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज आंधी के चलते कई पेड़ गिर गए। टिन-छप्पर उड़ते नजर आए। छतों पर सूखने के लिए डाले गए कपड़े कहां उड़कर चले गए पता ही नहीं चला। मौसम का यह रौद्र रूप करीब डेढ़ घंटे तक चलता रहा। तब तक लोग जहां थे वहीं दुबके रहे। तारों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई। पहले तेज आंधी चली फिर बंद हो गई। लेकिन दो बजते-बजते तेज हवा के साथ ऐसी बारिश शुरू हुई कि लोग घबरा गए। साथ में बिजली भी चमकती-कड़कती रही। हवा के चलते बारिश में इतना फोर्स था कि जिनके दरवाजे उत्तर दिशा में थे, नीचे से पानी घर के अंदर घुस रहा था। तूफान जैसी आंधी के चलते फुटपाथ पर लगी दुकानों के सामान उड़ गए। टीन व छप्पर तहस-नहस हो गए। बकेवर में भरथना मार्ग पर सभी दुकानों के टीन टप्पर हवा मे पतंगों जैसे उड़ गये। थाने मे पेड़ उखड़ कर थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों के ऊपर गिर गये और गाड़ियां छतिग्रस्त हो गयी। यही हाल लखना नगर और ग्रामीण क्षेत्र का रहा। अधिकतर गावों में टीन टप्पर उड़ने और पेड़ों के धाराशायी होने की खबर है। भरथना में तेज आंधी पानी के साथ एक बार ओलों की बौछार हुई। जिससे किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं ने एक बार फिर लोगों को तूफान के डर का अहसास करा दिया। थाना क्षेत्र के तुरैया गांव में कमला देवी के घर की दीवार गिर गई जिससे उसकी घर गृहस्थी का सारा सामान दबकर नष्ट हो गया। कई जगह टीनें उड़नें की भी खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें