Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    21 साल की उम्र में यूट्यूब के बादशाह बन गए मृदुल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 04:01 AM (IST)

    महज 21 साल की उम्र में इटावा के मृदुल तिवारी यूट्यूब के

    Hero Image
    21 साल की उम्र में यूट्यूब के बादशाह बन गए मृदुल

    21 साल की उम्र में यूट्यूब के बादशाह बन गए मृदुल

    जागरण संवाददाता, इटावा : महज 21 साल की उम्र में इटावा के मृदुल तिवारी यूट्यूब के बादशाह बन गए हैं हंसी से भरपूर उनके कई वीडियो यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हुए और करोड़ों लोग उनके वीडियो को देख चुके हैं। मृदुल, नितिन, प्रगति जल्द ही एक बड़े पर्दे की फिल्म में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के फ्रेंड्स कालोनी में अपनी बहन प्रगति व मित्र नितिन के साथ पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मृदुल कल शहर आये थे। इस दौरान मृदुल ने कहा कि पूरे देश ने जो प्यार व सम्मान दिया है इसी बजह से आज उनके यूट्यूब पर एक करोड़ तेईस लाख सब्सक्राइबर हो गए हैं।

    मृदुल के वीडियो में हंसते गुदगुदाते दोस्तों की मस्ती और मसखरी होती है। यूट्यूब ने उन्हें सिल्वर, गोल्ड, डायमंड बटन देकर सम्मानित किया है। मृदुल का नाम देश के टॉप टेन सबसे सफल यूट्यूबर में शामिल है। इटावा जनपद के लवेदी में जन्मे मृदुल तिवारी को बचपन से फ़ोटो खींचने का बहुत शौक था। इसके लिए उन्होंने नया कैमरा खरीदा और नोएडा में फोटो खींचने का काम करने लगे उस समय मृदुल की उम्र महज 17 साल की थी। 17 साल के मृदुल की फोटो के भी सैकड़ों युवा दीवाने थे और मृदुल की पहचान युवा फोटोग्राफर के नाम से नोएडा में बन गई थी। नोएडा का युवा वर्ग फोटो खिंचवाने के लिए मृदुल को ही बुलाता था। उसी दौरान मृदुल ने देखा कि तमाम लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और अपना नाम कमा रहे हैं तो मृदुल ने भी वीडियो बनाने की सोची और उन्होंने अपने दोस्त नितिन के साथ वीडियो बनाना शुरू किया। दर्जनों वीडियो डालने के बाद भी नितिन मृदुल को सफलता नहीं मिली। इसी दौरान मृदुल ने अपनी बहन प्रगति के साथ 'भाई बहिन का प्यार' वीडियो बनाया जिसे एक दिन में 43 लाख लोगों ने देखा। बस उसी वीडियो से मृदुल की पहचान बनी। इसके बाद मृदुल के वीडियो लगातार वायरल होते चले गए। वर्तमान में 'द मृदुल' यूट्यूब चैनल पर 93 वीडियो अपलोड कर चुके है और चैनल की कुल दृश्य संख्या ‘3 अरब 272 लाख 448 हजार 162’ है। मृदुल को अपने बाबा से बहुत प्यार है और बाबा लवेदी में रहते हैं। मृदुल को अभिनेता में रनवीर सिंह व कामेडी अभिनेता में राजपाल यादव काफी पसंदीदा है।