Etawah News : इटावा में अहीर रेजीमेंट व यादव महासभा कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत, पथराव और फायरिंग
पुलिस ने दांदरपुर गांव से पहले लुधियानी मार्ग पर टडवा कछियान गांव के पास उन्हें रोकने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया। पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें पीछे खदेड़ा और हवाई फायरिंग की। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।
पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया
जागरण संवाददाता, इटावा : इटावा में कथावाचक के साथ मारपीट और चोटी काटने की घटना के बाद से जिले में माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। गुरुवार को बकेवर में थाने के घेराव व जाम के बाद दांदरपुर गांव जा रहे अहीर रेजीमेंट व यादव महासभा के लोगों का पुलिस से टकराव हो गया।
पुलिस ने दांदरपुर गांव से पहले लुधियानी मार्ग पर टडवा कछियान गांव के पास उन्हें रोकने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया।
पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें पीछे खदेड़ा और हवाई फायरिंग की। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं। पुलिस बल की बढ़ती संख्या को देखकर अहीर रेजिमेंट और यादव महासभा के तमाम कार्यकर्ता मौके से भाग गए।
बकेवर के ददरपुर गांव में 21 जून को कथावाचक की जाति को लेकर बवाल हो गया था। इस गांव के लोगों ने कथावाचक की चोटी काटकर पिटाई की थी। शिकायत पर पुलिस ने गांव के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरे पक्ष ने जब इटावा पुलिस से शिकायत की तो कथावाचक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई। इसी बात से नाराज सैकड़ों लोग आज सड़क पर निकल आए और हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़
पथराव के बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया है, अब मामला शांत हैं। पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है। एएसपी श्रीश्चन्द्र ने बताया कि मौके पर शांति है, पुलिस के रोके जाने पर लोगों ने पथराव किया था। इसके बाद पुलिस ने जबावी कार्रवाई की है।
कुछ लोगों को पकड़ा गया है, मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस के फायरिंग की बात से इंकार किया है। दांदरपुर गांव के पास लोगों ने उपद्रव करने की कोशिश की थी, पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया था, कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।