Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Etawah: जीजा ने साली को पहले जमकर पि‍लाई शराब, फ‍िर दोस्तों के साथ म‍िलकर की हैवान‍ियत; केस दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 10:21 PM (IST)

    इटावा में बहन की ससुराल से अपने घर लौट रही युवती को रास्ते में जीजा ने शराब पिलाई। इसके बाद वह एक मकान के पीछे ले गया और उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना मंगलवार रात की बताते हुए बुधवार को तड़के होश आने पर थाने पहुंचकर जीजा सहित पांच आरोपितों के खि‍लाफ केस दर्ज कराया है।

    Hero Image
    जीजा ने साली से क‍िया दुष्‍कर्म।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण न्‍यूज नेटवर्क, इटावा। यूपी के इटावा में बहन की ससुराल से अपने घर लौट रही युवती को रास्ते में जीजा ने शराब पिलाई। इसके बाद वह एक मकान के पीछे ले गया और उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना मंगलवार रात की बताते हुए बुधवार को तड़के होश आने पर थाने पहुंचकर जीजा सहित पांच आरोपितों के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या है पूरा मामला ?

    चौबिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 30 वर्षीय युवती मंगलवार को बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर में अपनी बहन के घर पर अकेली आई थी। उसके यूं अकेले आने पर बहन के ससुर ने नाराजगी जाहिर की। इस वजह से वह अपने घर वापस जाने लगी। युवती के मुताबिक, रास्ते में उसको जीजा अखिलेश पुत्र महावीर सिंह ने एक मंदिर तक छोड़ा।

    यह भी पढ़ें: Love Jihad: अरमान ने आनंद बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, हकीकत सामने आते ही बना ल‍िया बंधक; फ‍िर...

    शराब प‍िलाकर क‍िया दुष्‍कर्म

    वह पहले कभी-कभी शराब पी लेती थी। जीजा ने अपने पास बैठाकर शराब पिलाई और बातें करते रहा। फिर कुछ देर बाद मंदिर के सामने एक मकान के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।