इटावा में स्कार्पियो और आटो में हुई भिड़ंत, हादसे में हुए 8 घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी भेजा
इटावा में मैनपुरी मार्ग पर सूत मिल के पास स्कार्पियो व आटो भिड़ंत में आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद अनिंयत्रित स्कार्पियो ट्रैक्टर से टकराते हुए ठेले से भी टकराई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में उपचार के लिए भेजा है।

इटावा, जागरण संवाददाता। मैनपुरी मार्ग पर सूत मिल के पास स्कार्पियो व आटो भिड़ंत में आठ लोग घायल हो गए। घटना के बाद अनियंत्रित स्कार्पियो पास में जा रहे ट्रैक्टर को टक्कर मारती हुई सड़क किनारे खड़े फल वाले के हाथ ठेला से टकराई और नाले में घुस गई। घटना में आठ लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अरविंद यादव मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
चौकी इंचार्ज अरविंद यादव ने बताया कि स्कार्पियो आइटीआइ की तरफ से आ रही थी जबकि आटो मैनपुरी फाटक की तरफ से जा रहा था। तेज गति से जाने के कारण दोनों वाहन सामने से भिड़ गए और अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में चले गए। स्कार्पियो ने ट्रैक्टर को टक्कर मारकर फल के ठेले को भी चपेट में ले लिया। जिससे उसके सारे फल बिखर गए।
घटना में संतोषी पत्नी दीपक कुमार, वंश पुत्र दीपक, रेशम देवी पत्नी भगवान दास, राविका पत्नी दिलीप निवासी पड़ुवा मठिया जैतपुर जसवंतनगर व कुंवरवती पत्नी गीतम सिंह, कुसमा पत्नी राजेंद्र, श्रीकृष्ण पुत्र माता दीन व राखी पत्नी प्रमोद निवासी कोठी कैस्त जसवंतनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।