Move to Jagran APP

UP News: सपा नेता महावीर सिंह की सड़क दुर्घटना में गई जान, दिल्ली से लौटते समय एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

Etawah News समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं में शुमार महावीर सिंह यादव की बुधवार रात सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पार्टी में शोक की लहर के बीच बड़ी संख्या में सपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

By soham prakashEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANPublished: Thu, 11 May 2023 08:36 PM (IST)Updated: Thu, 11 May 2023 08:36 PM (IST)
UP News: सपा नेता महावीर सिंह की सड़क दुर्घटना में गई जान, दिल्ली से लौटते समय एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
UP News: सपा नेता महावीर सिंह की सड़क दुर्घटना में गई जान : जागरण

इटावा / जसवंतनगर, जागरण संवाददाता: समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं में शुमार महावीर सिंह यादव की बुधवार रात सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वह 82 वर्ष के थे। अंतिम समय में भी पार्टी के लिए पूरी ऊर्जा के साथ सक्रिय थे। उनकी अंत्येष्टि उनके गांव फतेहपुरा में की गई। पार्टी में शोक की लहर के बीच बड़ी संख्या में सपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

loksabha election banner

गुरुग्राम के मेदांता हास्पिटल में भर्ती नजदीकी रिश्तेदार को देखकर लौट रहे श्री यादव का एक्सप्रेसवे पर आगरा के निकट रात्रि लगभग 11 बजे हुई दुर्घटना में घायल होने पर जीजी नर्सिंग होम आगरा में ले जाने के बाद ले जाया गया था। वहां उपचार के दौरान उन्हाेंने अंतिम सांस ली। उनकी कार एक ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कार चालक व उसमें सवार दो अन्य व्यक्तियों को भी चोटें आई हैं।

महावीर सिंह यादव सन 1982 में पहली बार ग्राम पंचायत धनुआ के प्रधान बने थे। इसके बाद उन्होंने मुलायम सिंह यादव एवं शिवपाल सिंह यादव का साथ पकड़ा और समाजवादी पार्टी के सिपहसालार बनकर काम करते रहे। उनकी गणना जनपद के प्रमुख सपा नेताओं में होती थी। वह जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर भी रहे। उनकी जीवटता का अंदाज तीन बार ओपन हार्ट सर्जरी होने के बावजूद राजनीति में लगातार सक्रिय रहने से लगाया जा सकता है।

रात में ही कस्बे में उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके दोनों पौत्र विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव एवं आशुतोष यादव तथा अन्य स्वजन आगरा के लिए रवाना हो गए थे। उनकी धर्मपत्नी का कुछ माह पहले ही निधन हुआ था, जबकि उनके एकमात्र पुत्र शिवपाल सिंह यादव का काफी वर्षों पहले निधन हो चुका था। उन्होंने शिवपाल सिंह महाविद्यालय की स्थापना कराई थी और उसके प्रबंधक थे। उन्होंने कस्बे में एमएस रिसोर्ट के नाम से अपना प्रतिष्ठान भी खोला था।

अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई सपा नेता

अंतिम संस्कार के समय सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख डा. बृजेश यादव, अनुज मोंटी यादव, राहुल गुप्ता, ठा.अजेन्द्र सिंह गौर, अनिल प्रताप सिंह यादव आदि मौजूद रहे। डा. धर्मेंद्र कुमार, खादिम अब्बास, चंद्रशेखर यादव आदि ने शोक जताया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.