Etawah News: सड़क पर टूटा पड़ा था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से मोपेड सवार सेल्समैन जिंदा जला
इटावा में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा हुआ। सड़क पर टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से तसलीम नामक सेल्समैन की जलकर मौत हो गई। सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई इस घटना में उसकी मोपेड भी जल गई। ग्रामीणों ने बताया कि तार रात से ही टूटा पड़ा था और शिकायत करने पर भी बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
जागरण संवाददाता, इटावा। सड़क पर टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आकर सेल्समैन की जलकर मौत हो गई। उसकी मोपेड भी जल गई हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। हादसे के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है।
तसलीम पुत्र मनीउल्लाह उम्र 35 वर्ष निवासी मुगलपुर चौबिया कपड़े का सेल्समैन है वह अपने गांव मटियारपुरा से सुबह निकला था। ग्राम बनी हरदू के पास सड़क पर बिजली का तार टूटा पड़ा हुआ था, जिसमें करंट आ रहा था।
उसकी मोपेड जैसे ही तार के संपर्क में आई, उसमें करंट दौड़ गया, जिससे मोपेड में आग लग गई और उसकी भी वहीं पर जिंदा जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
चौबिया थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह माैके पर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर बिजली सप्लाई बंद कराई।
तसलीम के भाई नदीम ने बताया कि रात से ही बिजली का तार टूटा पड़ा था, ग्रामीणों ने लाइन बंद करने के लिए कई बार उपकेंद्र पर फोन भी किए, लेकिन किसी जिम्मेदार ने फोन नहीं उठाया। उन्होंने बिजली विभाग को भाई की मौत का जिम्मेदार ठहराया।
पुलिस ने मौके पर आक्रोशित लोगों को समझाया और बिजली विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मुआवजे की भी मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।