UP रोडवेज में यात्रियों की घटती संख्या के बाद चलाया अभियान, बिन परमिट चल रही 12 प्राइवेट बसों को किया सीज
इटावा में रोडवेज और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 12 बसों को अवैध परमिट के कारण सीज किया गया। दो बसों को जुर्माना भरने पर छोड़ दिया गया। यह कार्रवाई रोडवेज यात्रियों की घटती संख्या और राजस्व में कमी को देखते हुए की गई। अधिकारियों ने बताया कि वैध परमिट न होने पर निजी वाहनों को भी सीज किया गया।

जागरण संवाददाता,इटावा । रोडवेज बस यात्रियों की घटती संख्या, आय और लोड फैक्टर में आ रही कमी को ध्यान में रखते हुए रोडवेज एवं परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान के दौरान 12 बसों को पकड़ा। अधिकारियों के अनुसार इन बसों के वैध परमिट न मिलने पर पकड़कर सीज किया गया, इनमें दो बसों को जुर्माना अदा करने पर छोड़ दिया गया।
इटावा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मयंक कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज यात्रियों में कमी आने के अलावा आय व लोड फैक्टर में होने वाली कमी को देखते हुए परिवहन निगम के निर्देश पर एआरटीओ के यात्रीकर अधिकारी विवेक सिंह के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है।
निजी वाहनों के पास वैध परमिट नहीं मिला
इस चेकिंग अभियान के दौरान जिन निजी वाहनों के पास वैध परमिट नहीं मिला, उन्हें सीज कर दिया गया। इस दौरान दो वाहन संचालकों ने जुर्माना अदा करने पर वाहन छुड़वा लिए, एक से 80,595 व दूसरी से 29,850 रुपये जुर्माना अदा किया।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि यदि इन बसों में लगेज पाया जाता है तो इस संबंध में वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) विभाग द्वारा कारवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।