Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा-बिधूना मार्ग पर पक्का ताल के समीप बनेगा रैंप

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Jun 2021 06:35 PM (IST)

    जागरण संवाददाता इटावा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जनपद में पहला टोल रैंप इटावा-बिधूना मार्ग पर

    Hero Image
    इटावा-बिधूना मार्ग पर पक्का ताल के समीप बनेगा रैंप

    जागरण संवाददाता, इटावा।

    बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जनपद में पहला टोल रैंप इटावा-बिधूना मार्ग पर पक्का ताल के समीप बनेगा। चित्रकूट की यात्रा के लिए चढ़ने और उतरने के लिए इस टोल का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। इस टोल को जंक्शन का रूप दिया जाएगा। बड़े गोल चक्कर में चार टोल रैंप और दो लूप बनेंगे। हालांकि शहर से इस टोल पर पहुंचने के लिए 31 किलोमीटर का सफर पहले बिधूना मार्ग पर करना होगा। यह टोल रैंप जनपद के सांसद रामशंकर कठेरिया के गांव के नजदीक बन रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बहुत जल्द चलने की राह आसान होने वाली है। 296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे की यात्रा ताखा के कुदरैल गांव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनेज नंबर 133 से शुरू होगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर नौ किलोमीटर आगे चलने पर चैनेज नंबर 287 पर टोल प्लाजा बन रहा है। लेकिन इस टोल प्लाजा पर चढ़ने उतरने की कोई सुविधा नहीं है। ताखा तहसील और इटावा जनपद के लोगों को इस एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने उतरने के लिए पहला टोल चैनेज नंबर 280 पर इटावा-भरथना मार्ग पर पक्का ताल के समीप मिलेगा। इटावा से 31 किलोमीटर और बिधूना से भरथना मार्ग पर 19 किलोमीटर चलने पर इस टोल बैरियर से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर यात्रा की जा सकेगी। टोल रैंप का निर्माण कराने वाले इंजीनियर शेखर पांडेय ने बताया यह टोल रैंप बनने के बाद काफी आकर्षक लगेगा। भरथना-बिधूना मार्ग पर बनने वाला यह टोल रैंप काफी बड़ा होगा, जो जंक्शन का आकार लेगा। इटावा और बिधूना दोनों ही ओर दो-दो टोल रैंप का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही दो लूप भी होंगे यानी चढ़ने उतरने के लिए कुल छह गेट होंगे। यह टोल रैंप सासंद रामशंकर कठेरिया के गांव नगरिया सरावा से मात्र पांच किलोमीटर दूर है। हालांकि ताखा वासियों को निराशा होगी क्योंकि उन्हें भी यात्रा करने के लिए इसी टोल पर आना पड़ेगा। टोल रैंप का निर्माण कर रही दिलीप विल्डकॉन कंपनी के मैनेजर सचिन जैन ने बताया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के चैनेज नंबर 280 पर टोल रैंप का निर्माण इंजीनियर शेखर पांडेय की देखरेख में टीमें लगाकर शुरू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें