UPSC Success Story: यूपी के प्रांशू चंदानी बने आइएफएस, चौथे प्रयास में पाई सफलता
भरथना के प्रेमप्रकाश चंदानी के बेटे प्रांशू चंदानी ने यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएफएस बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रांशू ने सेल्फ स्टडी के द्वारा चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की। उनकी प्रारंभिक शिक्षा मां अम्बे पब्लिक स्कूल में हुई। परिवार और शुभचिंतकों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।

संवाद सहयोगी, भरथना (इटावा)। मुहल्ला महावीर नगर गुरुद्वारा वाली गली निवासी प्रेमप्रकाश चंदानी के बेटे प्रांशू चंदानी अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर आइएफएस बने हैं। उनके पिता ने बताया कि प्रांशू की प्रारंभिक शिक्षा मां अम्बे पब्लिक स्कूल से प्रारंभ हुई।
कानपुर के पूरन चंद इंटर कालेज से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके साथ पटना से भी शिक्षा की डिग्री हासिल की। उन्होंने सेल्फ स्टडी कर अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की। उनकी इस सफलता पर उनके बाबा डा ब्रह्मानंद चंदानी, मां रजनी चंदानी, भाई प्रतीक, संदेश सहित अन्य स्वजन ने बधाई दी।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेश सिंह कुशवाह, महामंत्री अमित यादव रौली, कोषाध्यक्ष, इशरत अब्बासी, विशनू राठौर, सुमित यादव, सागर, संतोष गोस्वामी, प्रबल प्रताप सिंह, ललित जादौन, रविंद्र यादव, संजय माधवानी, मीनू दुबे, फैजान सहित गुरुजनों ने बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।