Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free Bijli in UP: बिजली बिल हो जाएगा Zero! सरकार दे रही है 1 लाख तक की छूट, जानें कैसे?

    Updated: Fri, 09 May 2025 02:39 PM (IST)

    इटावा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक हुई। वेंडर्स को नए रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश दिए गए खासकर जिनके नाम बिजली कनेक्शन है। योजना के तहत सरकार एक लाख तक की सब्सिडी दे रही है। 50 से कम कनेक्शन वाले वेंडर्स को नोटिस भेजा जाएगा। योजना के प्रचार के लिए एलईडी वैन और होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    पीएम सूर्य घर योजना में एक लाख की सब्सिडी का लाभ उठाएं उपभोक्ता

    जागरण संवाददाता, इटावा। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं समीक्षा बैठक हुई । सभी वेंडर्स को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत नए रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेंडर्स ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन उन्हीं का कराएं जिनके नाम बिजली का कनेक्शन हो। उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा एक लाख तक की सब्सिडी प्राप्त कराई जा रही है। उन्होंने कहा 50 से कम कनेक्शन कराने वाले वेंडर्स/कंपनी को नोटिस भेजा जाए। स्मार्ट मीटर को लेकर चर्चा की गई।

    उन्होंने बिजली विभाग को नए रजिस्ट्रेशन बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। बीडीओ को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्र में लोगों को योजना की जानकारी दें। साथ ही एलईडी वैन लगवाकर गांव में घुमाएं, जिससे योजना का प्रचार-प्रसार हो सके। नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम सूर्य घर योजना की होर्डिंग लगाई जाएं।

    अनुदान कितना? 

    उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत एक किलोवाट की क्षमता के संयंत्र पर केंद्रीय अनुदान 30,000, राज्य अनुदान 15000, कुल अनुदान 45000, दो किलोवाट की क्षमता के सयंत्र पर केंद्रीय अनुदान 60,000 तथा राज्य अनुदान 30,000, कुल अनुदान- 90,000, तीन किलोवाट की क्षमता के सयंत्र पर केंद्रीय अनुदान- 78,000 तथा राज्य अनुदान 30,000, कुल अनुदान 108,000 एवं चार किलोवाट 10 किलोवाट की क्षमता के सयंत्र पर केंद्रीय अनुदान 78,000 प्रति किलोवाट तथा राज्य अनुदान 30,000 प्रति किलोवाट कुल 108,000 प्रति किलोवाट तक का अनुदान प्राप्त कराया जाएगा।

    मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, श्रमायुक्त श्वेता गर्ग, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा राजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी एवं वेंडर्स सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner