Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मोबाइल फोन से घर बैठे बना सकेंगे Ayushman Card, जानें कैसे बनवा सकते हैं और क्या है पात्रता?

    अब घर बैठे आयुष्मान कार्ड को बनाया जा सकेगा। लाभार्थी अपने ही मोबाइल पर आयुष्मान एप को डाउनलोड कर उसी एप से अपना कार्ड भी बना सकेंगे। आयुष्मान कार्ड का लाभ अब 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को भी मिलेगा। साथ ही जिन राशन कार्ड धारकों के कार्ड पर छह से अधिक सदस्य दर्ज हैं उन्हें भी आयुष्मान कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

    By Ajay Kumar SinghEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Wed, 27 Sep 2023 07:42 PM (IST)
    Hero Image
    अब घर बैठे आयुष्मान कार्ड को मोबाइल फोन के जरिए बड़ी आसानी से बनाया जा सकेगा।

    संवाद सूत्र, ऊसराहार। अब घर बैठे आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) को बनाया जा सकेगा। लाभार्थी अपने ही मोबाइल पर आयुष्मान एप (Ayushman App) को डाउनलोड कर उसी एप से अपना कार्ड भी बना सकेंगे। आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) का लाभ अब 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को भी मिलेगा। साथ ही जिन राशन कार्ड धारकों के कार्ड पर छह से अधिक सदस्य दर्ज हैं, उन्हें भी आयुष्मान कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में सीनियर सिटीजन एवं छह से अधिक सदस्यों वाले राशन कार्ड धारकों की सूची तैयार की जा रही। बहुत जल्द ये लोग अपना आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए पांच लाख तक की मदद के लिए सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना से अब और अधिक लोगों को जोड़ा जा रहा है। योजना का लाभ अधिक लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए इसका सरलीकरण कर दो और नई सूचियां भी जोड़ी जा रहीं हैं।

    यह भी पढ़ें: Rail News: रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से छह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, जानें- किस रूट के यात्रियों को होगी सहूलियत

    अभी तक आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) का लाभ प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं एंव गरीबी रेखा वाले लोगों को ही मिलता था, लेकिन सरकार अब इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाह रही है। इसलिए, इस योजना में अब सीनियर सिटीजन यानी साठ साल से अधिक उम्र वाले लोगों को जोड़ा जा रहा है।

    बुधवार को जिलाधिकारी अवनीश राय ने ताखा तहसील के एसडीएम देवेन्द्र कुमार पांडेय के साथ सीएचसी सरसईनावर के प्रभारी डॉक्टर उदय प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी ताखा राजकुमार शर्मा व अन्य कर्मचारियों के साथ पहले वर्चुअल बैठक की। उसके बाद उपजिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय ने भी तहसील कर्मचारियों, ब्लॉक कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की।

    एसडीएम ने बताया कि अब आयुष्मान कार्ड को बनाने के प्रक्रिया को काफी सरल किया गया है। अभी तक कार्ड जनसेवा केंद्रों एवं पंचायत सचिवालयों व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए जाते थे, लेकिन अब आयुष्मान कार्ड को लाभार्थी खुद अपने मोबाइल फोन पर आयुष्मान एप के जरिए बना सकता है। इसके लिए लाभार्थी को एप में अपने मोबाइल नंबर को डालने के बाद आगे की प्रकिया को पूरा करना होगा। जैसे ही अंतिम प्रकिया पूरी होकर सक्सेसफुल लिखकर आएगा, वैसे ही कार्ड तैयार हो जाएगा। साथ ही कार्ड का प्रिंट भी निकाला जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें: UP News: प्रदेश में मनरेगा का काम ठप, मजदूरों का हो रहा पलायन; 91 प्रतिशत खर्च हो गई धनराशि

    सीएचसी प्रभारी डॉक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड का लाभ ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इसमें विस्तार किया गया है। अब इस योजना में साठ साल या उससे अधिक उम्र वाले लोगों को भी जोड़ा जा रहा है। साथ ही जिन परिवारों के राशन कार्ड में छह से अधिक सदस्य दर्ज हैं और उन्हें अभी तक आयुष्मान कार्ड योजना से नहीं जोड़ा गया है। उन लोगों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

    उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन एवं राशन कार्ड में छह सदस्य से अधिक परिवार वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। यह सूची बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी। इसके बाद इन दोनों मानकों को पूरा करने वाले लोग भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे।