Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: NCC कैडेट्स ने .22 राइफल से फायरिंग और अग्नि सुरक्षा का व्यावहारिक प्रशिक्षण लिया

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    इटावा में एनसीसी 4 यूपी बटालियन के प्रशिक्षण शिविर में 396 कैडेट्स को .22 राइफल से निशाना साधने और अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। आर्मी स्टाफ ने फायरिंग के नियम बताए और कर्नल सुधांशु द्विवेदी ने कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। शिविर में कई अधिकारी और कॉलेज के सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया और उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

    Hero Image
    एनसीसी कैडेट्स को .22 राइफल से फायरिंग और अग्नि सुरक्षा का व्यावहारिक प्रशिक्षण। (तस्वीर- फाइल)

    जागरण संवाददाता, इटावा। एनसीसी 4 यूपी बटालियन द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-06 का छठा दिन शनिवार को श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय, छिमारा में संपन्न हुआ। इस दौरान 396 छात्र-छात्राओं को .22 राइफल (छोटी कैलिबर की राइफल) से निशाना साधने तथा अग्नि सुरक्षा के व्यावहारिक उपायों का प्रशिक्षण दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन की शुरुआत प्रातःकालीन सत्र में योगाभ्यास एवं शारीरिक प्रशिक्षण से हुई। इसके बाद सभी कैडेट्स अपने-अपने गण में व्यवस्थित होकर फायरिंग स्थल पर पहुंचे। आर्मी स्टाफ ने पहले फायरिंग के दौरान सुरक्षा नियम, सही पोजीशन तथा हथियार के उचित उपयोग की जानकारी दी।

    इसके बाद प्रत्येक कैडेट ने .22 राइफल से निशाना साधते हुए फायरिंग की। .22 राइफल का उपयोग विशेष रूप से प्रशिक्षण के लिए किया जाता है क्योंकि यह हल्की और नियंत्रित राइफल होती है, जिससे कैडेट्स को सही तरीके से फायरिंग की तकनीक समझने में मदद मिलती है।

    कर्नल सुधांशु द्विवेदी ने कैडेट्स को इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताते हुए प्रोत्साहित किया। वहीं सूबेदार मेजर कपिल देव ने भी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें देश सेवा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

    इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र में सूबेदार देवेंद्र सिंह, सीएचएम अनिल कुमार सिंह, हवलदार विजय पाल, वीरेंद्र सिंह, एनसीसी अफसर लेफ्टिनेंट सुनील सेंगर, लेफ्टिनेंट प्रशांत कमल, मेजर अवधेश कुमार के साथ-साथ महाविद्यालय परिवार के डॉ. भुवनेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. पुनीत मिश्रा एवं डॉ. दानिश खान उपस्थित रहे।