Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mulayam Singh Yadav: दिग्गज लोहियावादी नेता भी एक चीज से डरता था, हंसी-मजाक से मुलायम को डरा देते थे मित्र

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 10:56 AM (IST)

    Mulayam Singh Yadav Death News समाजवादी पार्टी की स्थापना करने वाले मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मित्रों में शोक की लहर है। बचपन के मित्र उनके साथ बिताए पलों को याद करके भावुक हो गए ।

    Hero Image
    मुलायम सिंह यादव के निधन पर मित्रों में शोक।

    इटावा, जागरण संवाददाता। समाजवादी पार्टी का गठन करके राजनीति को नई दिशा देने वाले मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी एक चीज से बहुत डरते थे। राजनीति के अखाड़े में रहे विरोधियों को जबरदस्त शिकस्त देने वाले मुलायम सिंह को मित्र अक्सर डरवा देते थे। वो भी मित्रों के मजाक को हंसकर टाल देते थे। उनके निधन की खबर के बाद मित्रों में शोक की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीति हो या फिर कुश्ती का अखाड़ा अपने धोबी पाट दांव से विरोधियों को पटखनी देने वाला देश का दिग्गज लोहियावादी नेता भी डरता था। उनके साथ बिताए पल याद करते हुए सुभाष यादव ने बताया कि नेताजी को सांपों से बहुत डर लगता है। वो जबभी सांप देखते भय खा जाते थे।

    मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने ही राजनैतिक गुरु चौ. नत्थू सिंह के बेटे सुभाष यादव को 1998 में एमएलसी बनवाया था और बाद में मंत्री। बचपन में गुजारे संस्मरण के बारे में वह बताते हैं कि जब कभी हम लोग नेताजी के साथ किसी शादी समारोह में जाते थे, तो हम लोग उन्हें रबर के सांप से डरा देते थे। नेताजी पहले तो डर जाते और फिर हमारे मजाक को हंसी में टाल देते थे।

    सुभाष बताते हैं कि सफेद धोती कुर्ता व सिर पर लाल टोपी पहनकर नेताजी निकलते थे, वह भी उनके साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर गांव-गांव घूमते थे। लोगों से मिलना और उनकी समस्याएं ध्यान से सुनने के साथ निस्तारण के लिए हर तरह के प्रयास करते थे। (Mulayam Singh Yadav) वह बेहद भावुक और मिलनसार थे, जिससे भी एक बार मिल लेते थे, उसे हमेशा याद रखते थे। दोबारा मिलने पर उसे नाम लेकर पास बुलाते थे।