Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monkey Attack in Etawah : बंदर के हमले से चार मासूम बच्चे जख्मी, पूरे गांव में दहशत का माहौल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 08:09 PM (IST)

    Monkey Attack in Etawah इटावा के भरथना ब्लाक क्षेत्र के ग्राम नगला सबल में एक बंदर ने चार बच्चों को काटकर जख्मी कर दिया। पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग की टीम बंदर को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    Monkey Attack in Etawah : इटावा के नगला सबल गांव में बंदर ने चार बच्चों को किया जख्मी।

    इटावा, जागरण संवाददाता। Monkey Attack in Etawah : भरथना ब्लाक क्षेत्र के ग्राम नगला सबल में कटखने बंदर ने चार बच्चों को हमला कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बंदर को पकड़ने में जुटी हुई है। पिछले दो दिनों से एक कटखना बंदर ग्राम नगला सबल में आकर ग्रामीणों की नाक में दम किए है। उसके हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। उसने रविवार सुबह ग्राम नगला सबल निवासी अनिल कुमार की छोटी पुत्री छवि, प्रमोद कुमार की पुत्री परी, देंवेद्र के पुत्र अंश तथा धर्मेद्र के पुत्र अनुरुद्ध पर उस समय हमला बोल दिया जब सभी बच्चे अपने-अपने घरों के बाहर खेल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत लहरोई के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्णकांत उर्फ लाला ने बताया कि बंदर बच्चों के साथ-साथ वृद्ध महिलाओं पर भी हमला कर उन्हें काटने का प्रयास कर रहा है। उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत की सूचना पर पिंजड़ा लेकर बंदर को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बंदर को पकड़ने में जुटी हुई है। वहीं बंदर के काटने से घायल हुए सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।

    पिछले दिनों ग्राम सालिमपुरा में बंदर ने दो महीने में लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चों तथा वृद्ध महिलाओं को हमला

    कर घायल कर दिया था, जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़कर मल्हौसी नहर पुल पर छोड़ दिया था।