Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: दिल्ली से बिहार जा रही महानंदा एक्सप्रेस के कोच में उठा धुआं, इटावा में रोका

    By gaurav dudeja Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 01:46 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के इटावा में नई दिल्ली से बिहार जा रही महानंदा एक्सप्रेस के एसएलआर कोच से धुंआ उठा। यात्री ने धुआं उठने की जानकारी दी। ट्रेन को सुंदरपुर रेलवे क्रासिंग पर रोका गया। इसके बाद ट्रेन को इकदिल रेलवे स्टेशन पर ले जाकर चेक किया गया। रेलवे कर्मचारियों के अनुसार धुआं जनरेटर यान से निकला था।

    Hero Image
    इटावा में महानंदा एक्सप्रेस के कोच से धुआं उठा।

    जागरण संवाददाता, इटावा। कानपुर के बाद इटावा में एक्सप्रेस ट्रेन को रोकना पड़ा। कानपुर में पटरी धंसने की वजह से कालिंदी एक्सप्रेस को रोका गया, वहीं इटावा में महानंदा एक्सप्रेस में धुएं की सूचना मिली। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि ट्रेन को रोककर जांच की गई तो जनरेटर यान से धुएं की बात सामने आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली से बिहार जा रही महानंदा एक्सप्रेस को एसएलआर कोच से धुआं उठने पर रोका गया। इटावा जंक्शन से दोपहर साढ़े 12 बजे ट्रेन के जेनरेटर यान के पीछे एसएलआर कोच से धुआं उठने की जानकारी किसी यात्री ने दी। ट्रेन को सुंदरपुर रेलवे क्रासिंग पर रोका गया और चेक किया गया तो कुछ मिला नहीं। उसके बाद ट्रेन को इकदिल रेलवे स्टेशन पर रोक कर चेक किया गया। रेलवे कर्मचारियों के अनुसार जनरेटर यान से ही धुआं निकला था।

    दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर इस घटना के कारण महानंदा एक्सप्रेस 15 मिनट लेट हुई। उसे इकदिल स्टेशन पर रोक कर चेक किया गया उसके बाद आगे जाने दिया गया। डाउन लाइन पर पीछे से कोई अन्य ट्रेन का समय न होने के कारण ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।