प्रशासन की शह पर की जा रही है जमीनों की लूट
जागरण संवाददाता इटावा भू-माफियाओं द्वारा शहर में जमीनों पर जिला प्रशासन से सांठगांठ कर
जागरण संवाददाता, इटावा : भू-माफियाओं द्वारा शहर में जमीनों पर जिला प्रशासन से सांठगांठ करके कब्जा किया जा रहा है। अवैध खनन प्रशासन की नाक के नीचे किया जा रहा है और सैकड़ों ट्राली मिट्टी की बिक्री की जा रही है। यह बात धनगर महासभा के संरक्षक नरेश प्रताप सिंह धनगर एडवोकेट, हाकिम सिंह बघेल, जिलाध्यक्ष मनीष बघेल ने बुधवार को एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कमजोर लोगों की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित हाकिम सिंह बघेल की भूमि पर प्रशासन को गुमराह कर कब्जा किया जा रहा है। इसका मुकदमा भी दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है उसके बावजूद भी कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी श्रुति सिंह से मांग की गई कि वह कार्रवाई करें।
नरेश प्रताप सिंह ने कहा कि बकेवर के ग्राम नौधना में आशू पाल हत्याकांड में पुलिस आरोपितों को बचा रही है। महासभा के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार बघेल ने कहा कि समाज को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र से वंचित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला महामंत्री कुलदीप धनगर भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।