यूपी में खेत की मेड़ बांध रहा था युवक, तभी गिरी बिजली; मौके पर ही मौत
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मिठौवा गांव में रविवार दोपहर खेत में मेड़ बांध रहे 30 वर्षीय रफीक की वज्रपात से मौत हो गई। बारिश के दौरान हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रफीक खेत में पानी रोकने के लिए मेड़ बांध रहा था तभी बिजली गिरी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, इटवा । रविवार दोपहर करीब दो बजे खेत में मेड़ बांध रहे 30 वर्षीय युवक की वज्रपात से मौत हो गई। अचानक घटी इस घटना से परिवार में मातम छा गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिठौवा के टोला मस्जिद डीह निवासी रफीक पुत्र गुलाब दोपहर बाद गांव के पश्चिम स्थित धान के खेत में गया था। बारिश का पानी खेत से बाहर न बह सके, इसके लिए वह मेड़ बांध रहा था। तभी वर्षा के बीच तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से रफीक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना होते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल स्वजन को सूचना दी। कुछ ही देर में परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें देखकर वहां चीख-पुकार मच गई। स्वजन ढाढ़स खोकर बिलखने लगे। मातम का ऐसा माहौल बना कि वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।
सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि वज्रपात से एक युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।