Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा में तेंदुए का आतंक, 7 दिन में तीसरा हमला, तीन बकरियों को मार डाला

    इटावा में तेंदुए का आतंक बढ़ गया है। सात दिन में तीसरी बार हमले की घटना सामने आई है। रविवार को लखनपुर घार गांव में तेंदुए ने खेत में तीन लाख की कीमत की जमुनापारी बकरियों को मार डाला। इससे पहले 12 अगस्त को बाइक सवारों पर और 14 अगस्त को एसडीएम की गाड़ी पर हमला किया था। लगातार घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं।

    By gaurav dudeja Edited By: Anurag Shukla1Updated: Sun, 17 Aug 2025 09:41 PM (IST)
    Hero Image
    खेत पर चर रहीं तीन बेकरियों को तेंदुआ ने निशाना बनाकर मार डाला।

    संवाद सूत्र, जागरण,बकेवर(इटावा)। ‌ इटावा में तेंदुए का आतंक है। 7 दिन में तेंदुए ने तीसरी बार हमला किया है। खेत में तीन बकरियों को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया। इससे पहले एसडीएम की गाड़ी को घेरा था और बाइक सवार पर भी हमला किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेवा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टकरुपुर के मजरा लखनपुर घार में रविवार की देर शाम एक पशुपालक की तीन लाखों रुपए कीमत की जमुनापारी प्रजाति की बकरियों को जंगली तेंदुआ ने शिकार बनाकर मार डाला। इस घटना के बाद ग्रामीण भयभीत हैं। इसकी सूचना सामाजिक वानिकी लखना रेंज व पशु चिकित्सालय बकेवर को भी दे दी गयी है।

    ग्राम लखनपुर घार निबासी पशुपालक शिववीर सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनकी तीन जमुना पारी बकरियां खेतों की ओर चारा खा रही थी कि तभी एक जंगली तेंदुआ आया और उनकी जमुनापारी बकरियों को अपना निशाना बनाते हुए खा लिया जब तक राह निकलते राहगीरों ने आवाज लगाई तब तक जंगली तेंदुआ बीहड़ की ओर भाग गया। ग्राम प्रधान विकास कठेरिया ने जिलाधिकारी से पीड़ित पशुपालक को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीण पशुपालक तेंदुआ की दहशत से डरे एवं सहमे हुए हैं।

    14 अगस्त को एसडीएम की गाड़ी को घेरा था तेंदुए ने

    शावक पकड़ने से नाराज एक तेंदुए ने गुरुवार शाम को चकरनगर एसडीएम की गाड़ी को घेर लिया, घुर्राते हुए दो बार सड़क पार की और फिर झाडियों की तरफ चला गया। एसडीएम ने तेंदुए की यह घटना कैमरे में कैद कर ली। घटना से तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तेंदुए द्वारा सड़क से लेकर घरों में घुसकर मनुष्य से लेकर मवेशी पर लगातार किए जा रहे हमलों से जनता बुरी तरह भयभीत है। एसडीएम को घेरने के बाद चंबल सैंक्चुअरी रेंजर ने क्षेत्र में 40 तेंदुए होने की पुष्टि की है।

    12 अगस्त को बाइक सवार पर किया था हमला

    इटावा के भरेह थाना क्षेत्र में 12 अगस्त को चलती बाइक पर जंगल से निकले तेंदुए ने बाइक सवारों पर हमला कर दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और तेंदुआ जब तक हमला करता, तब तक पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवारों ने शोर-शराबा कर दिया, तो तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया, लेकिन उक्त हादसे में मां और दोनों बेटा घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। दुए की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। चंबल सैंक्चुअरी के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं।