Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार को कुंडेश्वर मंदिर का लोकार्पण होगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 06:21 PM (IST)

    संवादसूत्र उदी मुख्यमंत्री की पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत विकसित किए गए पर्यटन केंद्र के रूप ...और पढ़ें

    Hero Image
    चार को कुंडेश्वर मंदिर का लोकार्पण होगा

    संवादसूत्र, उदी : मुख्यमंत्री की पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत विकसित किए गए पर्यटन केंद्र के रूप में पारपट्टी क्षेत्र के कुंडेश्वर धाम का लोकार्पण एवं भंडारा चार जनवरी को सदर विधायक सरिता भदौरिया द्वारा किया जाएगा।

    प्राचीन किवदंतियों को समेटे चंबल एवं यमुना नदी के बीच स्थापित कुंडेश्वर महादेव धाम समूचे क्षेत्र के लिए विशेष मान्यताओं का धार्मिक सिद्ध स्थल है। काफी समय से जीर्ण-शीर्ण स्थिति में होने से विकास की राह ताक रहा था। इस धार्मिक सिद्ध स्थल पर प्रति वर्ष भादप्रद माह की मौर छठ से साप्ताहिक मेला लगता है जिसमें क्षेत्रीय लोगों की आवश्यकता के अनुरूप सामान मिलने से लोग वर्ष भर मेला का इंतजार करते हैं। तीन तरफ से जलाशय के मध्य स्थापित कुंडेश्वर महादेव नाम से प्रख्यात भगवान भोले नाथ का मंदिर काफी मनोहारी है। काफी संख्या में नव विवाहित जोड़े स्वजन सहित दर्शन करके मौर-मुकुट तथा मौरी को इस कुंड में विसर्जित कर मन्नत मांगने आते हैं। जनता की मांग पर सदर विधायक द्वारा किया गया प्रयास उस समय सार्थक हुआ कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की पर्यटन संवर्धन योजना के तहत इस धार्मिक स्थल को विकसित करने का प्रस्ताव स्वीकृत कराये जाने के साथ ही युद्ध स्तर पर मंदिर का जीर्णोद्धार एवं मार्मिक पर्यटन स्थल का कार्य कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें