Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कथावाचक ने मह‍िला का पकड़ा था हाथ और...', इटावा में मुकुट मणि से अभद्रता मामले में नया मोड़

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:54 PM (IST)

    यूपी के इटावा में खुद को ब्राह्मण बताकर श्रीमद् भागवत सुनाने पहुंचे कथावाचक और उनके सहयोगियों से अभद्रता के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। भागवत कथा के आयोजक और परीक्षित ने कथावाचक और उनके सहयोगियों पर पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। 

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, इटावा। खुद को ब्राह्मण बताकर श्रीमद् भागवत सुनाने पहुंचे कथावाचक और उनके सहयोगियों से अभद्रता के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। भागवत कथा के आयोजक और परीक्षित ने कथावाचक और उनके सहयोगियों पर पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बताया कि घर पर भोजन के लिए आए कथावाचक ने पत्नी का हाथ पकड़ा और गलत ढंग से छुआ। विरोध करने पर आरोपितों ने धमकी दी कि वह सपा अध्यक्ष के रिश्तेदार हैं। परीक्षित ने ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे के साथ एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। उसके बाद कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकेवर के ग्राम दांदरपुर में ब्राह्मण परिवार में भागवत कथा करने पहुंचे कथावाचक मुकुट मणि और उनके सहयोगी के जाति छिपाने की बात सामने आने पर 21 जून को उनकी चोटी काटने, नाक रगड़वाने की घटना हुई थी। कथावाचक के पास दो आधार कार्ड मिले थे। उन्होंने ब्राह्मण होने का झूठ बोला था। सोमवार को बकेवर थाना में दो नामजद और 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

    सपा और यादव महासभा के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को ब्राह्मण महासभा भी सामने आ गई। अब तक मामले में पीड़ित बनाए गए दांदरपुर के ब्राह्मण समाज के परिवारों का पक्ष लेते हुए ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे ने प्रेसवार्ता कर समाज की महिला से छेड़छाड़ करने वाले कथावाचक समेत उनके साथियों के ऊपर मुकदमा दर्ज न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दे दी है।