इटावा में आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी, ताड़ी के कारोबार पर की कार्रवाई
आबकारी और पुलिस ने जसवंतनगर के मलाजनी गांव में अवैध ताड़ी के कारोबार पर छापा मारा। सीओ आयुषी सिंह के नेतृत्व में 40 ताड़ के पेड़ों को कटवाकर 200 लीटर ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर। आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा शुक्रवार को मलाजनी गांव में अवैध ताड़ी कारोबार के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया गया। सीओ आयुषी सिंह एवं आबकारी इंस्पेक्टर विकास द्विवेदी के नेतृत्व में आबकारी टीम ने गांव में ताड़ के 40 पेड़ों के तनों को कटवाकर ताड़ी निकालने की प्रक्रिया को रोक दिया। साथ ही 200 लीटर से अधिक तैयार ताड़ी को नष्ट कराया।
बता दें मई से जुलाई के बीच ताड़ी का अवैध कारोबार सबसे अधिक होता है। क्षेत्रीय रिपोर्ट के अनुसार मलाजनी गांव और जसवंतनगर थाना क्षेत्र में 100 से अधिक ताड़ के पेड़ हैं। इनमें से लगभग 50 पेड़ों का इस्तेमाल ताड़ी निकालने के लिए हो रहा था।
200 लीटर ताड़ी नष्ट की
शुक्रवार को आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी जसवंतनगर इंस्पेक्टर विकास द्विवेदी ने जसवंतनगर पुलिस बल के साथ मलाजनी गांव में छापा मारा गया। इस दौरान आबकारी और पुलिस बल को देखकर ताड़ी कारोबारी माैके से भाग खड़े हुए। टीम ने गांव में तीन अलग-अलग स्थानों पर तैयार ताड़ी के 40 पेड़ों के तनों को कटवाने के साथ पेड़ों पर मटकियां बांधकर तैयार की गई 200 लीटर ताड़ी को भी नष्ट कराया।
सीओ जसवंतनगर आयुषी सिंह ने कहा कि ताड़ी एक नशीला पदार्थ है। इसमें मिलावट की संभावना रहती है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। कार्रवाई के दौरान थाना उपनिरीक्षक ललित कुमार चतुर्वेदी और एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। आबकारी अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।