इटावा में इस्कॉन भक्तों ने निकाली हरिनाम नगर संकीर्तन यात्रा
जागरण संवाददाता इटावा शहर में नुमाइश चौराहा स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्क

जागरण संवाददाता, इटावा : शहर में नुमाइश चौराहा स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन के अधिकृत केंद्र के तत्वावधान में भव्य हरिनाम नगर संकीर्तन यात्रा निकाली गई। भक्तों ने मृदंग और मजीरों की धुन पर नाचते गाते हुए हरे कृष्ण हरे राम के महामंत्र से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
इस्कॉन के केंद्र प्रमुख गोविद गिरिधारीदास प्रभुजी के मार्गदर्शन में प्रात:काल 7 बजे इस्कॉन भक्त केंद्र पर एकत्र हुए और फिर मस्ती में झूमते हुए हरिनाम संकीर्तन के साथ नुमाइश चौराहा, पक्का तालाब चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, बलराम सिंह चौराहा होते हुए वापस इस्कॉन केंद्र पहुंचे। सभी भक्त साधकों का आध्यात्मिक मार्गदर्शन करते हुए गोविद गिरिधारीदास प्रभु ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की दैवीय शक्तियों का अंत नहीं है। अर्जुन को तो कुरुक्षेत्र में जो कुछ बताया वह उनकी अनंत विभूतियों का संकेत मात्र है। वास्तव में प्रभु की समस्त विभूतियों एवं शक्तियों का वर्णन कर पाना संभव नहीं है। इसके उपरांत सभी को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
कोल्ड चेन की हर दिन 6 बार की जाती रिकार्डिंग
जागरण संवाददाता, इटावा : कोल्ड चेन की निगरानी और मॉनीटरिग के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल में सख्ती की गई है। प्रतिदिन सीसीटीवी की रिकार्डिंग लेने के साथ सीएमओ को छह बार मॉनीटरिग रिपोर्ट भी भेजनी पड़ रही है।
कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जिले में शुरू हो चुकी है। सीएमओ ने बच्चा अस्पताल में कोल्ड चैन बनबाई है। प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सतेंद्र यादव इस पर गहरी नजर रख रहे हैं। जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की वाइलों को रखा गया है। वैक्सीन का तापमान नियंत्रित रखने के लिए डीप फ्रीजर की व्यवस्था कराई गई है। निगरानी में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए चार सीसीटीवी कैमरों के अलावा सात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सीएमओ का कहना है कि 24 घंटे कोल्ड चेन की निगरानी कराई जा रही है। प्रतिदिन छह बार सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखी जाती है। चार कैमरे अलग-अलग तरीके में लगवाए गए हैं, जिससे हर हरकत की जानकारी मिल सके। कंट्रोल रूम से अनुमति मिलने के बाद ही सीएमओ की मौजूदगी में वैक्सीन कक्ष का ताला खोला जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।