Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway : स्टेशन मास्टर को नींद आने से ट्रेन को नहीं मिला सिग्नल, 30 मिनट खड़ी रही रेलगाड़ी

    Updated: Sun, 05 May 2024 09:57 PM (IST)

    अधिकारियों को मामले का संज्ञान होने पर 30 मिनट बाद आननफानन में सिग्नल क्लीयर किया गया। इसके बाद ट्रेन रात अपने निर्धारित समय से एक घंटा 10 मिनट की देरी से तीन बजकर 39 मिनट पर इटावा जंक्शन पर पहुंची। आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन मास्टर दिलीप चौधरी ने लापरवाही स्वयं स्वीकार कर है। जांच कर उन पर कार्रवाई अमल में लाएगी।

    Hero Image
    Indian Railway : स्टेशन मास्टर को नींद आने से ट्रेन को नहीं मिला सिग्नल, 30 मिनट खड़ी रही

    जागरण संवाददाता, इटावा : इटावा-बाह-आगरा रेलमार्ग के उदी मोड़ स्टेशन के स्टेशन मास्टर को नींद की झपकी लगने के कारण कोटा-पटना एक्सप्रेस को सिग्नल नहीं मिला और ट्रेन आधा घंटा तक स्टेशन पर खड़ी रही थी। ट्रेन के चालक की रिपोर्ट पर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर पर लापरवाही बरतने के मामले में उन्हें कारण कारण बताओ नोटिस दी गई है। रविवार को उनके ड्यूटी पर न पहुंचने से शिकोहाबाद से अशोक शर्मा को उनके स्थान पर भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात का है मामला

    ट्रेन को सिग्नल न मिलने से विलंब होने का पूरा मामला शुक्रवार देर रात का है।आगरा डिवीजन के अंतर्गत आने वाला उदी मोड़ रोड स्टेशन इटावा से पहले एक छोटा स्टेशन है। यहां से होकर आगरा के साथ साथ झांसी से भी प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनें गुजरती हैं।

    तीन मई शुक्रवार की रात कोटा से चलकर पटना जाने वाली गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस रात लगभग दो बजकर 15 मिनट पर उदी मोड़ स्टेशन से नान स्टाप गुजरने वाली थी लेकिन ट्रेन को स्टेशन पर ग्रीन सिग्नल न मिलने के कारण यहां रुकना पड़ा था।

    हॉर्न देता रहा चालक

    चालक दल ने काफी हार्न दिया, लेकिन सिग्नल क्लीयर नहीं मिला, जिसके कारण आधे घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रह गई थी। इस पर ट्रेन के चालक दल ने उच्चाधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी। स्टेशन पर ड्यूटी पर स्टेशन मास्टर दिलीप चौधरी एवं सहायक के रूप में पाइंट मैन रविकांत मौजूद थे।

    अधिकारियों को मामले का संज्ञान होने पर 30 मिनट बाद आननफानन में सिग्नल क्लीयर किया गया। इसके बाद ट्रेन रात अपने निर्धारित समय से एक घंटा 10 मिनट की देरी से तीन बजकर 39 मिनट पर इटावा जंक्शन पर पहुंची। आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन मास्टर दिलीप चौधरी ने लापरवाही स्वयं स्वीकार कर है। जांच कर उन पर कार्रवाई अमल में लाएगी।