पूर्वांचल बैंक की 53 शाखाओं में बदल जाएगा आइएफएससी कोड
राजकिशोर गुप्ता ऊसराहार इटावा एवं औरैया जनपद में पूर्वांचल बैंक की 53 शाखाओं म

राजकिशोर गुप्ता, ऊसराहार इटावा एवं औरैया जनपद में पूर्वांचल बैंक की 53 शाखाओं में छह लाख से अधिक खाताधारकों का 13 दिसंबर से आइएफएससी कोड बदल जाएगा। दोनों जिले की सभी शाखाओं में एक ही कोड लागू होगा। एक अप्रैल 2020 में पूर्वांचल बैंक का बैंक आफ बड़ौदा में समामेलन कर दिया गया था, जिसके बाद बैंक का नाम पूर्वांचल बैंक की जगह बड़ौदा यूपी बैंक कर दिया गया था लेकिन आइएफएससी कोड पूर्वांचल बैंक का ही चल रहा था। जिनके खाते पूर्वांचल बैंक में खुले हुए हैं, वे यदि 13 दिसंबर या उसके बाद अपने खाते से पूर्वांचल की किसी भी बैक में नेफ्ट या आरटीजीएस करने वाले हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि जो आइएफएससी कोड अभी तक डालते थे, वह बंद हो जाएगा। इसलिए पुराने आइएफएससी कोड से भेजी गई रकम फंस सकती है। पिछले पांच दिनों से इटावा एवं औरैया जनपद में 53 शाखाओं में सीवीएस माइग्रेशन का काम चल रहा है, जिसमें सभी शाखाओं की कंप्यूटर प्रणाली को अपडेट किया जा रहा है। यह कार्य 12 दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा। इन बैंकों में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों के खाते हैं। जन धन योजना के भी सबसे ज्यादा खाते इन्हीं बैंकों में हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है अकेले ऊसराहार शाखा में 37 हजार खाताधारक हैं। शाखा प्रबंधक विपिन सक्सेना के मुताबिक केवल उनकी शाखा में 6962 खाता जन धन योजना के हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक देवाशीष बंधु पांडेय ने बताया कि दोनों जनपदों की 53 शाखाओं में माइग्रेशन का काम चल रहा है। 13 दिसंबर से सभी बैंकों में आइएफएससी कोड बदल जाएगा। इटावा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नाम से थी पहचान
ग्रामीणों को बैंक प्रणाली से जोड़ने के लिए लगभग 40 वर्ष पहले यह बैंक इटावा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के नाम से जनपद में खोली गई थी, जिसके बाद इसका नाम बदलकर बलिया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किया गया। वर्ष 2013 में एक बार फिर समामेलन की प्रकिया में इसका नाम पूर्वांचल बैंक किया गया और बैंक की इस्पोसंर भारतीय स्टेट बैंक हो गई। आठ वर्ष बाद अब इसकी इस्पोसंर बैंक आफ बड़ौदा बनी, तो इसका नाम बड़ौदा यूपी बैंक कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।