Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घबराएं नहीं, दवा शरीर में नष्ट करती है माइक्रो फाइलेरिया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 20 May 2022 07:58 PM (IST)

    घबराएं नहीं दवा शरीर में नष्ट करती है माइक्रो फाइलेरिया ...और पढ़ें

    Hero Image
    घबराएं नहीं, दवा शरीर में नष्ट करती है माइक्रो फाइलेरिया

    घबराएं नहीं, दवा शरीर में नष्ट करती है माइक्रो फाइलेरिया

    जासं, इटावा : यदि आप फाइलेरिया की दवा का सेवन करते हैं और उसके बाद यदि पेट दर्द, उल्टी, मितली, चक्कर आना, चकत्ते पड़ना और दिल की धड़कन तेज होने जैसी समस्या होती है, तो घबराएं नहीं बल्कि यह फाइलेरिया होने का सबूत है। इसकी दवा आपके शरीर में फैले संक्रमण को पूरी तरह खत्म कर रही है। यह कहना है डा. महेश चंद्रा नोडल अधिकारी वीबीडी का। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया की दवा का सेवन अवश्य करें। जिन क्षेत्रों में दवा अभी तक नहीं खिलाई गई है वह लोग अपने क्षेत्र की आशा व आंगनबाड़ी से संपर्क कर फाइलेरिया की दवा के सेवन के संदर्भ में जानकारी ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला मलेरिया अधिकारी नीरज दुबे ने कहा कि बिना भ्रमित हुए फाइलेरिया की दवा खाएं। इस दवा से कोई नुकसान नहीं होता है। कैंसर, क्षय रोगी समेत कोई भी व्यक्ति इसका सेवन कर सकता है। इस दवा से परेशानी सिर्फ उन्हीं को हो सकती है जिनके भीतर फाइलेरिया के वाहक माइक्रोफाइलेरिया पहले से मौजूद हैं। दवा के असर से उनका खात्मा होने लगता है। ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर सीएचसी-पीएचसी पर रैपिड रिस्पांस टीम बनी हुई है जो फौरन मदद कर रही है। जनपद में 15.65 लाख लोगों को दवा खिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान 27 मई तक चलेगा।

    हमने भी किया दवा का सेवन

    सैफई ब्लाक के ग्राम छिमारा निवासी जय प्रताप ने फाइलेरिया दवा का सेवन करने के बाद कहा कि यह दवा सभी को खानी चाहिए, जिससे हम सब भविष्य में फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से बचे रहेंगे। बसरेहर ब्लाक के ग्राम उदयपुरा निवासी शशि ने भी दवा का सेवन किया और कहा कि इस दवा का सेवन करने के बाद उनको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है।