Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा में पहला सीएनजी स्टेशन शुरू, पांच और खुलेंगे

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 20 Nov 2020 07:00 PM (IST)

    जागरण संवाददाता इटावा टोरेंट गैस ने शहर में पहला सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस स्टे ...और पढ़ें

    Hero Image
    इटावा में पहला सीएनजी स्टेशन शुरू, पांच और खुलेंगे

    जागरण संवाददाता, इटावा : टोरेंट गैस ने शहर में पहला सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस स्टेशन की सेवाएं शुक्रवार से शुरू कर दीं। सरन एंड ब्रदर्स पक्का बाग पर यह सेवा शुरू कर दी गई। कंपनी के सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र नाथ तालुकदार ने फीता काटकर इस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने शहर के पहले सीएनजी वाहन को गैस की सर्विस भी दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि लोगों को शहर में ही सीएनजी की सेवा उपलब्ध हो सकेगी। इससे पहले कंपनी द्वारा जसवंतनगर व सैफई में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सीएनजी स्टेशन खोला जा चुका है। जनपद में यह तीसरा स्टेशन होगा। उन्होंने बताया कि पांच सीएनजी स्टेशन शहर में और खोले जाएंगे। इनमें इटावा-ग्वालियर रोड पर, इटावा-फर्रुखाबाद रोड पर, इटावा-मैनपुरी रोड पर व इटावा-आगरा रोड पर यह स्टेशन खोले जाएंगे। मार्च तक सभी स्टेशनों को खोलने की योजना है जिससे आसपास के जनपदों से आने वाले सीएनजी वाहनों को ईंधन की दिक्कत न हो। एक स्टेशन में दस हजार किग्रा क्षमता की गैस उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि सीएनजी स्वच्छ एवं पर्यावरण के अनुकूल ईधन है। इसमें ढाई रुपये प्रति किलो मीटर का केवल खर्च आता है और 40 फीसद तक पेट्रोल वाहन मालिकों की बचत होती है। सीएनजी कम कीमत के साथ-साथ बेहतर माइलेज भी देती है। यह ईको फ्रेंडली भी है। उन्होंने बताया कि मौजूदा कार एवं ऑटो रिक्शा मालिक अपने वाहनों में सरकार द्वारा अनुमोदित रेट्रो फिटर से सीएनजी किट लगवा सकते हैं। जो लोग नया सीएनजी वाहन खरीदना चाहते हैं वह लोग वाहन शोरूम से कंपनी फिटेड सीएनजी वाहन ले सकते हैं। इस अवसर पर सरन एंड ब्रदर्स के संचालक अजय भाटिया मौजूद रहे। 50 हजार घरों में पहुंचेगी पीएनजी नरेंद्र नाथ तालुकदार ने बताया कि शहर में कंपनी द्वारा घरों में गैस सप्लाई करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। अभी फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में प्री रजिस्ट्रेशन का काम शुरू किया गया है। अगले एक वर्ष में पूरे शहर में पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस के कनेक्शन दिए जाएंगे। पाइप लाइन डाले जाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएनजी सिलेंडर की अपेक्षा काफी सस्ती पड़ती है। कनेक्शन के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर उपभोक्ता को देनी होगी जो रजिस्ट्रेशन के समय ली जाएगी। उन्होंने बताया कि कंपनी चार साल में पूरे जिले को कवर करेगी। सैफई जसवंतनगर भरथना जैसे इलाकों में भी पीएनजी की सप्लाई देने की योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें