यूपी में एक और घरेलू लड़ाई, चाचा-भतीजों के बीच चले लाठी-डंडे; पांच घायल
इटावा के वैदपुरा क्षेत्र में चाचा-भतीजे के बीच शराब पीकर पूजा में आने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों परिवारों में लाठी-ड ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, इटावा। वैदपुरा क्षेत्र के ग्राम चकूपुरा में पारिवारिक भाई के यहां आयोजित पूजा में शराब पीकर आने पर चाचा-भतीजे के बीच हुई कहासुनी ने शनिवार सुबह नौ बजे हिंसक रूप ले लिया। दोनों परिवारों के बीच लाठी डंडे चलने लगे।
जिसमें प्रथम पक्ष से 45 वर्षीय अजब सिंह पुत्र राधेश्याम, 42 वर्षीय उनकी पत्नी ममता देवी एवं 21 वर्षीय बेटी रोशनी घायल हो गई जबकि दूसरे पक्ष से अजब सिंह के भतीजे अवनीश और ब्रजेश पुत्रगण ओम प्रकाश निवासीगण चकूपुर वैदपुरा घायल हो गए।
घायल अजब सिंह ने बताया कि शुक्रवार को छोटे भाई के यहां कुलदेवता की पूजा थी। उसमें भतीजा बृजेश शराब पीकर आया, तो कहासुनी हो गई थी। इस बात से नाराज होकर शुक्रवार सुबह अपने माता-पिता, भाई एवं बच्चों समेत घर पर आकर परिवार पर हमला कर दिया।
वहीं बृजेश सिंह का आरोप लगाया कि वह शिकोहाबाद में रहता है, पूजा में शामिल होने के लिए गांव आया, तो चाचा ने खुन्नस में उसके परिवार के साथ मारपीट की।
थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि दोनों की तहरीर पर जांच कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।