Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गहनों की चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस बहाती रही पसीना, दो घंटे बाद सामने आई हकीकत तो घरवालों के उड़ गए होश

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:52 PM (IST)

    इटावा के चुर्खी थाना क्षेत्र में रामगोपाल अहिरवार ने 8 लाख के गहनों की चोरी की झूठी सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और दो घंटे के भीतर ही गहने घर में ही बरामद कर लिए। पूछताछ में पता चला कि रामगोपाल ने ही गहने गायब करके चोरी का षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने रामगोपाल के खिलाफ झूठी सूचना देने पर मुकदमा दर्ज किया है।

    Hero Image
    घर में रखे बक्से से बरामद किए जेवरात। जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा। चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम उरकरा खुर्द के एक गृहस्वामी ने थाने में सूचना दी थी कि शनिवार की रात जमीन में गड़े लगभग आठ लाख रुपये के जेवरातों की चोरी हो गई है। 

    सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां दो घंटे की जांच के बाद पुलिस ने चोरी का माल घर से ही बरामद कर लिया। झूठी सूचना देने पर गृहस्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    यह है पूरा मामला

    उरकरा खुर्द निवासी रामगोपाल अहिरवार ने चुर्खी थाने में रविवार की सुबह सूचना दी कि उनके घर में शनिवार की रात लगभग आठ लाख रुपये के गहनों की चोरी हो गए हैं। जिसमें एक तोला सोने का हार, तीन मंगलसूत्र, पांच सोने की अंगूठी, दो जोड़ी कान के बाला, चांदी की छह जोड़ी पायल, तीन जोड़ी कमर पेटी, 30 जोड़ी बिछिया हैं। सूचना मिलने पर पुलिस सकते में आ गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने बताया कि जमीन के अंदर से खोदकर आठ लाख रुपये कीमत के जेवरात चोरी की सूचना मिलने पर घर पहुंचकर जांच की। उसके तीन पुत्र व पुत्र बंधुओं से पूछताछ शुरू हुई।

    एक घंटे बाद पूरा संदेह हो गया कि घर के किसी सदस्य ने ही जेवरात चोरी किए हैं। जिस कमरे से जमीन खोदकर जेवरात चोरी किए गए थे, उसी कमरे में रखे एक बक्सा व डिब्बे में चोरी गए जेवरात बरामद हो गए। 

    परिवार के सदस्यों के सो जाने के बाद रामगोपाल ने ही जेवरात गायब करके चोरी की घटना का षड्यंत्र रचा था। परिवार के किसी सदस्य को जमीन में जेवरात दबे होने की जानकारी नहीं थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि झूठी सूचना देने पर रामगोपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।