सब कुछ खत्म… पुलिस को इतना कहकर गायब हो गया कारोबारी; पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर ट्रेन के आगे लेटा, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक सर्राफा कारोबारी ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या करने की कोशिश की। आरोपी मुकेश वर्मा ने अपने परिवार के सदस्यों को नींद की गोलियां खिलाकर और फिर गला दबाकर मार डाला। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी और अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया।
जागरण संवाददाता, इटावा। सर्राफा कारोबारी ने सोमवार तड़के साढ़े चार बजे पत्नी, दो बेटियों और बेटे को नींद की गोलियां खिलाईं फिर गला दबाकर मार डाला। इसके बाद रात में पुलिस को सूचना दी और मोबाइल फोन बंद कर लिया।
वह रात साढ़े नौ बजे के करीब आत्महत्या करने को रेलवे स्टेशन पहुंचा और मरुधर एक्सप्रेस के सामने लेट गया था, लेकिन ट्रेन ऊपर से निकल गई। इसके बाद आरपीएफ ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में उसने नींद की गोलियां खिलाने की बात स्वीकार की है।
हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि वारदात के बाद सुबह से रात तक वह कहां रहा। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि घरेलू कलह की बात सामने आई है। आशंका यह भी है कि सबने सहमति से नींद की गोलियां खाईं।
यह है पूरा मामला
ज्वैलरी का थोक कारोबार करने वाले 45 वर्षीय मुकेश वर्मा ने सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना दी कि सब कुछ खत्म हो गया। मुकेश के साथ ही घर में दो भाई अवधेश और अखिलेश भी रहते हैं। उनके अनुसार मुकेश के भूतल और पहले तल वाले कमरे में सुबह से ही ताला बंद था।
रात में शक हुआ तो उन्होंने करीब 9:30 बजे दोनों कमरों का ताला तोड़ा। भूतल वाले कमरे में मुकेश की 40 वर्षीय पत्नी रेखा, 17 वर्षीय बेटी काव्या व 13 वर्षीय पुत्र अभीष्ट के शव बेड पर मिले। पहले तल वाले कमरे में 19 वर्षीय पुत्री भव्या का शव बेड पर मिला।
एसएसपी ने बताया कि मुकेश अवसाद में था और सबके मरने के बाद ट्रेन से कटने के लिए गया था। मुकेश की पहली पत्नी की मौत 2005 में कैंसर से हो गई थी। उसने मध्य प्रदेश के भिंड के झांसी मुहल्ले की रहने वाली रेखा से वर्ष 2006 में दूसरी शादी की थी। बड़ी बेटी भाव्या पहली पत्नी की थी। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी और दीपावली पर घर आई थी।
वाॅट्सएप स्टेटस पर लिखा… सब लोग खत्म
पुलिस को सूचना देने से पहले मुकेश ने अपने वाॅट्सएप स्टेटस पर लिखा ये सब लोग खत्म...। उसने जब पुलिस को सूचना दी तब भी कहा, सब कुछ खत्म हो गया।
रेखा के भाई सत्येंद्र सोनी ने बताया कि उन्होंने रात में साढ़े आठ बजे मुकेश का वाॅट्सएप स्टेटस देखा तो इटावा चले आए। आरोप लगाया कि परिवार में कोई विवाद नहीं था। मुकेश के परिजनों ने जायदाद के लिए पूरे परिवार की हत्या का षड्यंत्र रचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।