Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलूस की रंजिश फिर आई सामने, अब युवाओं के दो गुटों ने एक-दूसरे को बेल्टों से पीटा

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:51 PM (IST)

    इटावा के नौरंगाबाद इलाके में दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। बारह वफात के जुलूस के दौरान हुई कहासुनी के बाद मंगलवार को दोनों गुट फिर भिड़ गए। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। इलाके में तनाव का माहौल है हालांकि अभी तक किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

    Hero Image
    आपसी वर्चस्व को लेकर युवाओं के दो गुटों में मारपीट। जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा । कोतवाली थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद इलाके से मारपीट का एक चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर गुरुवार को तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो पक्ष के दर्जनों युवक आमने-सामने आकर बेल्ट और लात घूसों से एक-दूसरे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट की घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आपस में मारपीट करने वालों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है।

    इंटरनेट पर वायरल हो रहे मारपीट के डेढ़ मिनट के इस वीडियो में मारपीट करते दिख रहे कई युवक एक दूसरे पर बेल्ट के साथ लात घूसों से हमला करते नजर आ रहे हैं। आसपास खड़े लोग बीच बचाव करने की भी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट थमने का नाम नहीं ले रही थी।

    इलाके में तनाव का महौल

    इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल और भगदड़ मच गई थी, हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस के मुताबिक विवाद की शुरुआत बारह वफात के जुलूस के दौरान दो युवाओं के पक्ष में आपस में कहासुनी होने को लेकर शुरू हुई थी।

    उस समय पुलिस की मौजदूगी के कारण मामला शांत हो गया था, लेकिन मंगलवार शाम दोनों गुटों के युवा फिर से आमने सामने आ गए और नौरंगाबाद गिलहरी पुल के पास दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई।

    घटना आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि अब इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। युवाओं के दोनों गुट एक नौरंगाबाद जबकि दूसरा पक्ष साबितगंज और नया शहर के युवाओं का है। दो माह पहले भी नया शहर चौराहे पर चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मारपीट और पथराव हुआ था जिसमें बाद में पुलिस ने दोनों पक्ष से एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था।

    सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कोतवाली पुलिस की इंटरनेट मीडिया टीम कर रही है। आरोपितों की पहचान कर उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है कि बारह वफात के जुलूस के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके चलते दो दिन पूर्व फिर से झगड़ा भड़का।