Etawah Accident: कानपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, मां-बेटी की मौत; खड़ी डीसीएम से टकराई DCM
इटावा में कानपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में एक ही परिवार की मां और बेटी की मौत हो गई। डीसीएम बकेवर कस्बे के पास खड़ी डीसीएम से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि डीसीएम में सवार माँ और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।
जागरण संवाददाता, इटावा। कानपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-19) पर मंगलवार की मध्य रात्रि में सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। सिकंदरा की ओर से ङीसीएम कैंटर आगरा जा रही थी एक डीसीएम पार्सल बकेवर कस्बे के ओवरब्रिज पर पहले से खराब खड़ी थी । डीसीएम उसमें पीछे से टकरा गई।
एक परिवार के पांच लोग हुए बुरी तरह घायल
टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर डीसीएम में सवार एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में ये शामिल
मृतकों की पहचान आरती (35 वर्ष) पत्नी योगेंद्र सिंह और उनकी बेटी दिया (11 वर्ष), निवासी ग्राम चौवन, थाना एत्मादपुर, आगरा के रूप में हुई। बेटे राज और बेटी अभि गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के मुखिया योगेंद्र सिंह ने बताया कि वे पत्नी और बच्चों को ससुराल से लेकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।