Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah Accident: कानपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, मां-बेटी की मौत; खड़ी डीसीएम से टकराई DCM

    इटावा में कानपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में एक ही परिवार की मां और बेटी की मौत हो गई। डीसीएम बकेवर कस्बे के पास खड़ी डीसीएम से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि डीसीएम में सवार माँ और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:16 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, इटावा। कानपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-19) पर मंगलवार की मध्य रात्रि में सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। सिकंदरा की ओर से ङीसीएम कैंटर आगरा जा रही थी एक डीसीएम पार्सल बकेवर कस्बे के ओवरब्रिज पर पहले से खराब खड़ी थी । डीसीएम उसमें पीछे से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक परिवार के पांच लोग हुए बुरी तरह घायल

    टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर डीसीएम में सवार एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया।

    मृतकों में ये शामिल

    मृतकों की पहचान आरती (35 वर्ष) पत्नी योगेंद्र सिंह और उनकी बेटी दिया (11 वर्ष), निवासी ग्राम चौवन, थाना एत्मादपुर, आगरा के रूप में हुई। बेटे राज और बेटी अभि गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के मुखिया योगेंद्र सिंह ने बताया कि वे पत्नी और बच्चों को ससुराल से लेकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।