Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसाज सेंटर से देह व्यापार का धंधा : लड़कियों की तस्वीरें भेजकर आनलाइन रुपये ठगने वालों को पुलिस ने पकड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Mishra
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 11:30 PM (IST)

    इटावा पुलिस ने बॉडी मसाज सेंटर के नाम से लोगों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपितों को मुखबिर की मदद से दबोच लिया है। पुलिस को आरोपितों के पास से 2.32 लाख ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    इटावा में बॉडी मसाज सेंटर के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों को दबोचा।

    इटावा, जागरण संवाददाता। बाडी मसाज सेंटर के नाम पर लोगों के साथ आनलाइन धोखाधडी करने वाले गिरोह का राजफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आठ मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, एक फर्जी पहचान पत्र, एक प्लाट बुकिंग रसीद, दो बैंक स्टेटमेंट व दो लाख 32 हजार 420 रुपये बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात इकदिल थाना प्रभारी निरीक्षक रणबहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मानिकपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्वालियर बाईपास रोड पर तीन व्यक्ति बैजनाथ ढाबा के पास खड़े हैं, जो बाडी मसाज सेंटर के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर अपने बैंक खातों में फोन-पे के माध्यम से रुपये डलवाते हैं।

    पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर सोनू राजपूत पुत्र राजेंद्र राजपूत निवासी ग्राम पुरा वीरबल थाना चित्राहाट जनपद आगरा, बंटू निषाद पुत्र रामनरेश निवासी रीठाई थाना पिंढौरा जनपद आगरा व यदुनाथ राजपूत पुत्र भगवान सिंह निवासी मड़ैयान फकीरी थाना बलरई को पकड़ लिया।

    पूछताछ में सोनू राजपूत ने बताया कि एक अन्य साथी कुशलपाल के नाम पर फर्जी तथा कूटरचित पहचान पत्र तैयार कर बाडी मसाज सेंटर पंजीकृत करा रखा है। बाडी मसाज सेंटर के नाम से जस्ट डायल एप पर बिजनेस अकाउंट खोलकर लोगों को बाडी मसाज व अज्ञात लड़कियों के फोटो वाट्सएप पर भेजकर बुकिंग के नाम पर फोन-पे नंबर में रुपये मंगा लेते हैं।

    रुपये आने पर संबंधित व्यक्ति का नंबर ब्लाक कर देते हैं तथा एटीएम के माध्यम से धनराशि अन्य खातों में भेज देते हैं। बंटू निषाद व यदुनाथ राजपूत ने बताया कि वे लोग भी सोनू की तरह फर्जी बाडी मसाज सेंटर के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर कुशलपाल के बैंक खाते में फोन-पे के माध्यम से पैसा डलवाते हैं। बंटू निषाद पूर्व में भी इसी कृत्य में थाना पिढौरा जनपद आगरा से जेल जा चुका है, जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है।