Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah: भागवत कथा में रुतबा दिखाने के लिए लाए असलहे... देसी राइफल व तमंचे सहित तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा

    By soham prakashEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 07:44 PM (IST)

    Etawah News सैफई थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन नवयुवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो देसी राइफल व एक 315 बोर का तमंचा आठ जिंदा कारतूस बरामद ...और पढ़ें

    Hero Image
    देसी राइफल व तमंचे सहित तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा

    संवाद सहयोगी, सैफई (इटावा) : यूपी के सैफई थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन नवयुवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो देसी राइफल व एक 315 बोर का तमंचा, आठ जिंदा कारतूस बरामद किए। उनके पास से बाइक भी बरामद की गईं। सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि तीन नव युवकों को मंगलवार की सुबह 9.30 बजे वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान हैंवरा डिग्री कॉलेज के पास प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को मिली थी मुखबिर से सूचना

    सीओ ने बताया कि उनको मुखबिर ने सूचना दी थी कि ग्राम नगला छविनाथ के पास एक युवक बाइक से कहीं जा रहा है, जिसके पास तमंचा है। संबंधित नवयुवक की तलाशी लेने पर एक देसी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। उसने अपना नाम संदीप पुत्र सर्वेश कुमार नगला छविनाथ थाना सैफई बताया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके दो साथी रेलवे क्रासिंग के पास खड़े हुए हैं। इस पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची जहां पर दो युवक भागने की कोशिश करने लगे, उनके पास देसी 315 बोर की दो राइफल थीं। दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। इनके पास से दो देसी 315 बोर देसी राइफल तथा 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए। दोनों ने अपना नाम राहुल पुत्र अशोक कुमार निवासी तिरका रावाचा व मोहित पुत्र दुर्गेश कुमार ग्राम नगला छविनाथ बताया।

    भागवत कथा में रुतबा दिखाने को लाए थे असलहे

    ग्राम नगला छविनाथ और ग्राम तिरका रावाचा के बीच स्थित एक आश्रम पर चल रही भागवत कथा चल रही है। तीनों नवयुवक भागवत कथा में रुतबा दिखाने के लिए असलहे लाए थे। गिरफ्तार नवयुवकों में एक 11वीं में, दूसरा 12वीं का छात्र जबकि तीसरा बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। सीओ ने बताया कि तीनों नवयुवक अवैध असलहे कहां से लाए और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम लगाई गई है। जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।