Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो कारें आपस में टकराईं, दो की मौत; चार लोग घायल

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 104 के निकट मुहासी गांव के पास दो कारें आपस में टकरा गईं जिसमें सवार छह लोगों में से दो की मौत हो गई चार लोग घायल हो गए। हादसा एक कार के चालक को नींद आ जाने के कारण प्रात 610 बजे हुआ। घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है।

    By gaurav dudeja Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 15 Apr 2025 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    सैफई में राजीव कुमार के स्वजन पुलिस से पंचनामा की कार्यवाही कराते हुए। जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 104 के निकट मुहासी गांव के पास दो कारें आपस में टकरा गईं, जिसमें सवार छह लोगों में से दो की मौत हो गई चार लोग घायल हो गए। हादसा एक कार के चालक को नींद आ जाने के कारण प्रात: 6:10 बजे हुआ। घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ से आगरा जा रही स्कॉर्पियो कार को चला रहे भगवती सोनी पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम कुंदराज थाना कुंदराज जिला गुना मध्य प्रदेश के साथ सीमा शर्मा व उनके पिता अनिल कुमार शर्मा निवासी गोवर्धन रोड, राधा इंक्लेब आश्रम मथुरा जा रहे थे। किलोमीटर संख्या 104 के पास चालक भगवती सोनी को नींद का झपकी आ गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ जा पहुंची। 

    कार की स्पीड 120 किमी प्रति घंटा की थी। उधर दूसरी लेन में आगरा से बालाजी के दर्शन करके लखनऊ आ रही बलेनो कार से स्कॉर्पियो भिड़ गई। बलेनो को चालक देवेंद्र कुमार मौर्य पुत्र भानु प्रताप सिंह निवासी चायगंज छप्पर तल्ला थाना महानगर लखनऊ चला रहा था। 

    उनके साथ राजीव कुमार पुत्र गोविंद सिंह निवासी एकनाथ मंदिर फैजुल्लागंज मुबारकपुर सीतापुर रोड लखनऊ व उनके साथी रजत पुत्र राजेंद्र सिंह कुशवाह निवासी अमरस कोरारी कला उन्नाव थे। 

    दोनों कारों की टक्कर होने के बाद स्कॉर्पियो पलट गई और बलेनो का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बलेनो में बैठे राजीव कुमार व रजत की मौत हो गई, जबकि देवेंद्र कुमार मौर्य, सीमा शर्मा व अनिल शर्मा व भगवती सोनी घायल हो गए। उन्हें उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है।

    सीओ सैफई रामदवन मौर्य ने बताया कि घटना में राजीव कुमार व रजत की मौत हुई है। चार लोग घायल हुए हैं। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि दोनों कार टकराने के बाद हादसा हुआ है। कारों को एक्सप्रेसवे से हटाकर यातायात सामान्य रूप से चालू कराया गया।