Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: जेल में बंदी की इलाज के दौरान मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप; पत्नी ने की न्यायिक जांच की मांग

    नाबालिग के अपहरण के मामले में जिला कारागार में बंद युवक की उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में इलाज के दौरान गुरुवार को मृत्यु हो गई। बंदी की पत्नी ने बिधूना पुलिस पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। औरैया निवासी रूबी ने बताया कि पति गोविंद सिंह को पुलिस 25 फरवरी को घर से पकड़ कर थाने ले गई थी।

    By soham prakash Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 07 Mar 2024 08:50 PM (IST)
    Hero Image
    जेल में बंदी की इलाज के दौरान मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप।

    संवाद सहयोगी, सैफई। नाबालिग के अपहरण के मामले में जिला कारागार में बंद युवक की उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में इलाज के दौरान गुरुवार को मृत्यु हो गई। बंदी की पत्नी ने बिधूना पुलिस पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    औरैया के थाना बिधूना क्षेत्र के गांव रठगांव निवासी रूबी ने बताया कि उनके 37 वर्षीय पति गोविंद सिंह पुत्र श्रीकृष्ण को बिधूना पुलिस 25 फरवरी को घर से पकड़ कर मारपीट करते हुए थाने ले गई थी। थाने में भी बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे पति की तबीयत खराब हो गई थी और उसके बाद जेल भेज दिया था। 

    जेल प्रशासन द्वारा भी उनके पति की तबीयत खराब होने की जानकारी नहीं दी गई। जब चार मार्च को जेल में स्वजन मुलाकात करने गए थे तो वहां पर जानकारी मिली कि तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    इस पर जिला अस्पताल में पहुंचे जहां पर जानकारी मिली कि आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। वहां गए तो पति को वेंटिलेटर पर पाया, पति बोल नहीं रहे थे। गुरुवार सुबह मृत्यु हो गई। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।

    लीवर की बीमारी थी: जेल अधीक्षक

    जेल अधीक्षक कुलदीप भदौरिया ने बताया कि गोविंद सिंह 11 दिन पहले जेल में आया था। वह स्वस्थ था। तीन मार्च को उसे जिला अस्पताल में बीमार होने पर भर्ती कराया गया था। उसे लीवर की बीमारी थी। ऐसा डॉक्टरों की रिपोर्ट में भी आया है। गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

    रूबी ने मुख्यमंत्री से न्यायिक जांच की मांग की है। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर सैफई तहसीलदार जावेद अंसारी की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें: UP News: मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए पूर्व DGP आरके विश्वकर्मा, वीरेंद्र प्रताप सिंह बने सूचना आयुक्त; पूरी लिस्ट

    यह भी पढ़ें: UPPSC 2024 Prelims : यूपी पीसीएस की प्री परीक्षा स्थगित, 17 मार्च को होना था एग्जाम- इस वजह से किया गया स्थगित