UP News: बंदियों को लेकर जा रही पुलिस वैन स्टेयरिंग फेल होने से पलटी, सभी बाल-बाल बचे
आगरा-कानपुर हाईवे पर इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत सराय जलाल ओवरब्रिज के ऊपर जम्मू कश्मीर के बारामूला जनपद के तीन बंदियों को लेकर जा रही पुलिस की वैन एक्सल टूट जाने के कारण स्टेयरिंग फेल होने से पलट गई। यह बंदी नैनी जेल प्रयागराज से जा रहे थे वैन में दस पुलिस के जवान भी सवार थे सभी सुरक्षित बच गए किसी को कोई चोट नहीं आई है।

संवाद सूत्र, इकदिल। आगरा-कानपुर हाईवे पर इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत सराय जलाल ओवरब्रिज के ऊपर जम्मू कश्मीर के बारामूला जनपद के तीन बंदियों को लेकर जा रही पुलिस की वैन एक्सल टूट जाने के कारण स्टेयरिंग फेल होने से पलट गई।
यह बंदी नैनी जेल प्रयागराज से जा रहे थे, वैन में दस पुलिस के जवान भी सवार थे सभी सुरक्षित बच गए, किसी को कोई चोट नहीं आई है। प्रभारी निरीक्षक इकदिल अमित मिश्रा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे यह हादसा हुआ। दस जवान जम्मू कश्मीर के बारामूला जनपद के तीन बंदियाें को पेशी के लिए लेकर जा रहे थे, यह लोग शनिवार की रात आठ बजे नैनी जेल प्रयागराज से चले थे।
उन्होंने बताया कि इनको पहले हरियाणा के झज्जर जिले में जाना था। जहां से एक बंदी को और लेकर बारामूला के लिए प्रस्थान करना था। इन सभी को सरकारी वाहन उपलब्ध करा दिया गया। दोपहर दो बजे सभी लोग चले गए। एएसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह ने भी थाने पहुंचकर पुलिस कर्मियों का हालचाल पूछा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।