Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dog Attack: कबाड़ बीनने गए 11 साल के बच्चे को पालतू कुत्ते ने नोंचकर मार डाला, गर्दन पर किया हमला

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:32 PM (IST)

    Dog Attack | UP News | Etawah News | इटावा में एक पालतू कुत्ते ने 11 साल के बच्चे की गर्दन नोंचकर हत्या कर दी जो कबाड़ बीनने आया था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है जबकि मालिक का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

    Hero Image
    कबाड़ बीनने गए बालक पर पालतू कुत्ते ने हमला कर नोंचकर मार डाला।

    जागरण संवाददाता, इटावा। शहर के लालपुरा पजैया नई बस्ती में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक घर के देशी पालतू कुत्ते ने कबाड़ बीनने पहुंचे 11 वर्षीय बालक पर हमला बोलकर उसकी गर्दन नोंच डाली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन ने कुत्ता पालने वाले परिवार पर बेटे की गला रेतकर हत्या कर बाद में कुत्ते से कटवाने का आरोप लगाया है। हैरानी की बात यह है कि कुत्ता बालक पर हमला करता रहा लेकिन उसको पालने वाले बालक को बचाने नहीं पहुंचे न ही कुत्ते को पकड़ा।

    कुत्ता मालिक नितिन पुत्र दिनेश बाल्मीकि का कहना है कि कुत्ता खुला हुआ घर पर बैठा था, वह लोग सुबह अपने काम-काज में जुटे थे, अचानक कुत्ते ने हमला कर दिया उन्हें पता नहीं चला। घटना के बाद जानकारी हुई। स्थानीय लोगों का कहना था कि कुत्ता काफी हिंसक है।

    शहर के गाड़ीपुरा नाला निवासी 11 वर्षीय फाहिल पुत्र शहंशाह अपने बीमार पिता और बुआ के साथ रहता था। दो साल पहले उसकी मां नसीम बानो की बीमारी से मौत हो गई थी, जिसके बाद उसकी देखभाल बुआ नसीम पत्नी शमशुद्दीन कर रही थीं। परिवार बेहद गरीब है और फाहिल रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए कबाड़ बीनता था, साथ ही मदरसे में पढ़ाई भी कर रहा था।

    शुक्रवार सुबह फाहिल सुबह कबाड़ बीनते बीनते लालपुरा पजैया नई बस्ती की तरफ जा पहुंचा जहां उस पर एक घर में बैठा कुत्ता दौड़ पड़ा जिससे बचने के लिए फाहिल भागा लेकिन कुछ ही दूर जाकर खाली प्लाटों पर ईंट के ढेर के पास जाकर गिर पड़ा और कुत्ते ने हमला कर उसकी गर्दन नोंचकर मार डाला। कुत्ते को बालक को नोंचता देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव के पास ही खड़ा कुत्ता मुंह में खून लगाए खड़ा था।

    गुस्साए स्थानीय लोगों ने कुत्ते को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फाहिल की बुआ नसीम ने इस घटना को हत्या बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने फाहिल को पानी पिलाने के बहाने घर के बाहर बुलाया और फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।

    उसके बाद अपने पालतू कुत्ते से बच्चे के गले पर हमला करा दिया। उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, न ही वे जिन पर आरोप लगा रही हैं, उन्हें जानती हैं। चाचा अफजल उर्फ आरिफ ने बताया कि वे मौके पर पहुंचे थे, तब आहिल की सांसें चल रही थीं।

    उन्होंने घायल आहिल को कुछ दूर तक उठाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन जब पता चला कि पुलिस आ रही है, तो वे शव को वहीं छोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, मिट्टी, बाल और अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए।

    एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया कुत्ते के काटने से बालक की मौत होना प्रतीत हो रही है, उसकी गर्दन में दांत के निशान पाए गए हैं। दो डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर सही खुलासा हो जाएगा।