Bakra Eid 2025: ईदगाह में दो शिफ्टों में होगी बकरीद की नमाज, बैठक में लिया गया अहम निर्णय
इटावा में बकरीद के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक हुई जिसमें ईदगाह में दो शिफ्टों में नमाज अदा करने का निर्णय लिया गया। एडीएम ने प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर रोक लगाई और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एएसपी सिटी ने शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की बात कही। भरथना में भी पीस कमेटी की बैठक में शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का संकल्प लिया गया।

जागरण संवाददाता, इटावा। सदर कोतवाली अंतर्गत शनिवार को एसडी स्कूल के हाल में बकरीद के त्योहार के दृष्टिगत शांति कमेटी की बैठक एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई्र। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शासन की मंशा के अनुरूप ईदगाह में सुबह 6:45 एवं सुबह 7:45 पर दो शिफ्टों में नमाज होगी।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोई भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न की जाये, नगर पालिका द्वारा शहर के समस्त चिन्हित स्थानों जहां सार्वजनिक कुर्बानी होती है सहित सफाई की पूरी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि सफाई, पानी, बिजली को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों की तीन दिन की ड्यूटी लगाई गई है, बिजली कटौती भी नहीं होगी, सड़क पर नमाज अदा नहीं होगी।
एएसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने कहा जनपद का इतिहास रहा है कि समस्त त्योहार शांति और सौहार्द से मनाए जाते हैं। फरहान शकील ने कहा कि कुर्बानी के लिए आजादनगर टीला का प्वाइंट बढ़ाया जाए। मौलाना तारिक शम्सी ने कहा कि जो परंपरा चली आ रही है उसको कायम रखा जाएगा।
बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष फुरकान अहमद, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित, कामिल कुरैशी, भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, हाजी शहंशाह वारसी, अशोक जाटव, अब्दुल अंसारी, गुलशेर, धर्मेन्द्र यादव, रिंकू यादव, तारिक शम्शी, हाजी गुड्डू मंसूरी, फरहान शकील, सभासद लीलावती राजपूत, जीत दुबे, शावेज़ नकवी, चौधरी मुमताज, हनी वारसी, अरुण यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। एसडीएम विक्रम सिंह राघव, सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा, ईओ नगर पालिका विनय कुमार मणि त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी यशवंत सिंह मौजूद रहे।
भरथना : आगामी त्योहार बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तहसीलदार राजकुमार सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम अरिमर्दन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।