Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: संदिग्ध हालातों में नवविवाहिता की मौत, अतिरिक्त दहेज के लिए हत्या का लगा आरोप

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:59 PM (IST)

    इटावा के नगला पाय गाँव में एक नवविवाहिता नीतू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद पति समेत ससुरालीजन फरार हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। एएसपी ग्रामीण ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    संदिग्ध हालातों में नवविवाहिता की मौत, अतिरिक्त दहेज के लिए हत्या का लगा आरोप

    जागरण संवाददाता, इटावा। चौबिया थाना क्षेत्र के नगला पाय गांव में बुधवार की सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसका शव ससुराल में कमरे में पड़ा हुआ स्वजनन को मिला जबकि पति एवं अन्य ससुरालीजन डेढ़ साल के मासूम बेटे को छोड़कर भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायके वालों ने अतिरिक्त दहेज को लेकर बेटी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मुदकमा दर्ज न होने तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। बाद में एएसपी ग्रामीण श्रीशचन्द्र, क्षेत्राधिकारी सैफई रामगोपाल शर्मा एवं पुलिस बल ने गिरफ्तारी का आश्वासन देकर देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

    नगला पाय चौबिया निवासी रामवीर सिंह के इकलौते पुत्र सौरभ यादव की 22 वर्षीय पत्नी नीतू की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। बुधवार सुबह 9 बजे गांव के लोगों से मायके पक्ष को इसकी जानकारी मिली तो रोते-बिखलते नीतू के पिता रामकिशन यादव निवासी नगला खगा अछल्ला जनपद औरैया एवं अन्य स्वजन मौके पर पहुंच गए।

    जहां नीतू का शव घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला, उसके पास उसका डेढ़ वर्षीय बेटा शिवांस अपनी मां के शव के पास रो-बिलख रहा था, जबकि पति सौरभ, ससुर रामवीर एवं सास समेत अन्य ससुरालीजन घर से गायब थे। यह मंजर देख सुमन के घर वालों का आक्रोश फूट पड़ा और घटना पर आक्रोश व्यक्त कर ससुरालियों पर बेटी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी।

    मौके पर सीओ सैफई रामगोपाल शर्मा, थानाध्यक्ष महेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फारेसिंक टीम बुलाकर मौके पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की तो स्वजन ने आरोपित पति सौरभ समेत ससुरालियों की गिरफ्तारी की मांग रखकर पीएम कराने की मांग पर अड़ गए।

    सीओ सैफई के घंटों समझाने के बाद भी गुस्साए स्वजन नहीं माने जिस पर एएसपी ग्रामीण श्रीशचन्द्र मौके पर पहुंचे और आरोपित ससुरालीजनों पर मुदकमा दर्ज कर गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मायके वालों को समझा बुझाकर शाम पांच बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

    इस दौरान गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटे रहे। रोते-बिलखते मायके वालों की चीख पुकार दिन भर मची रही। सदर तहसीलदार राजकुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे जिसके बाद मजिस्ट्रेट निगरानी में पैनल के जरिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

    आगरा में ट्रैफिक पुलिस में तैनात भोला यादव ने आरोप लगाया कि बहन की शादी तीन वर्ष पहले जून 2022 में हुई थी। 18 लाख रुपए नगद और शादी का सारा सामान दहेज में दिया था। फिर भी पति व ससुराल वाले प्रॉपर्टी के हिसाब से कम दहेज देने का ताना मारकर बहन को अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ मारपीट करते थे, 7 सितंबर को भी मारपीट की गई थी।

    बहन के बताने पर उसने सौरभ से फोन करके पूछा तो उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए बहन की मार डालने की धमकी दी गई और आज हकीकत में बहन को मार डाला।

    सीओ सैफई रामगोपाल शर्मा ने बताया कि विवाहिता की मौत के बाद ससुराल पक्ष घर से गायब हो गए हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मायके पक्ष की तहरीर एवं मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।