Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: खाना खाते समय सब्जी में निकली छिपकली, घबराकर अस्पताल पहुंचा परिवार फिर...

    इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी में एक परिवार के खाने में छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया। राजमा-चावल खाते समय किट्टू नाम की बच्ची की कटोरी में छिपकली दिखने पर परिवार के पांच सदस्य अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को सामान्य बताया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। घटना के बाद क्षेत्र में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

    By Bhupendra Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 08 Jun 2025 07:53 PM (IST)
    Hero Image
    खाना खाते समय सब्जी में निकली छिपकली, घबराकर अस्पताल पहुंचा परिवार

    जागरण संवाददाता, इटावा। रविवार को शहर के फ्रेंड्स कालोनी स्थित राधा कुंज में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक ही परिवार के खाने की सब्जी में छिपकली निकली। घटना के बाद घबराए परिवार के पांच सदस्य आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। हालांकि चिकित्सकों ने जांच के बाद सभी को सामान्य स्थिति में पाते हुए प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधा कुंज कालोनी निवासी 50 वर्षीय निर्मला देवी, 35 वर्षीय सुमन देवी, 15 वर्षीय अंशुल, 14 वर्षीय यथार्थ और नौ वर्षीय बालिका किट्टू रविवार दोपहर घर पर भोजन कर रहे थे। खाने में राजमा और चावल बना था। किट्टू की कटोरी में थोड़ी बची सब्जी में छिपकली नजर आई। यह देख पूरे परिवार में अफरातफरी मच गई और सभी ने खाना छोड़ दिया।

    घटना की जानकारी मिलने पर घर की दूसरी मंजिल पर काम कर रहे ठेकेदार सोनेलाल तत्काल सभी को लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. ओमकांत ने सभी का परीक्षण किया।

    उन्होंने बताया कि स्वजन के मुताबिक सब्जी में छिपकली निकलने के कारण वे घबरा गए थे। जांच में सभी की हालत सामान्य पाई गई। फिर भी ऐहतियात के तौर पर प्राथमिक उपचार दिया गया और कुछ देर अस्पताल में आराम करवाया गया।

    निर्मला देवी ने बताया, पति महेश चंद्र पुलिस विभाग में बदायूं में तैनात हैं। बच्चों के साथ घर पर राजमा-चावल खा रही थी। बेटी की कटोरी में छिपकली दिखाई दी। हम सभी घबरा गए और तुरंत अस्पताल चले गए। अब सभी की तबीयत ठीक है।

    अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सबकी स्थिति स्थिर है और कोई विषाक्त प्रभाव नहीं पाया गया। परिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और लोगों ने खाने-पीने की चीजों में सावधानी बरतने की सलाह दी है।