Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: ओवरलोड वाले क्षेत्रों में रात को तीन घंटे गश्त करेगी बिजली टीम, पकड़ेगी चोरी

    Updated: Fri, 30 May 2025 08:02 PM (IST)

    इटावा में गर्मी बढ़ने से रात में बिजली की खपत बढ़ गई है जिससे 35% ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं। विभाग को एसी कूलर का ज्यादा इस्तेमाल और बिजली चोरी की आशंका है। रात 9 से 12 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। शहर में 63 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को 10 बिजलीघरों से आपूर्ति होती है। विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए गश्त करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    ओवरलोड वाले क्षेत्रों में रात को तीन घंटे गश्त करेगी बिजली टीम, पकड़ेगी चोरी

    जागरण संवाददाता, इटावा। दिनों पड़ रही गर्मी में दिन की अपेक्षा रात में बिजली की खपत बढ़ रही है और ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं, जिससे विभाग की चिंताएं बढ़ रही हैं। ऐसे में विभाग के मुताबिक शहर क्षेत्र में लगभग 35 प्रतिशत ट्रांसफार्मर रात में ओवरलोड हो रहे हैं। कहीं न कहीं एसी, कूलर चलने तथा बिजली चोरी की संभावना विभाग जता रहा है, जिसको लेकर विभाग के द्वारा रणनीति तैयार कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब विभाग जिन क्षत्रों में ओवरलोड होगा वहां रात में नौ बजे से 12 बजे तक चेकिंग अभियान चलाएगा। यह अभियान तीनों उपखंड के अंतर्गत उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में चलाया जाएगा।

    शहर क्षेत्र में 10 बिजलीघरों द्वारा 63 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाती है, जिसके लिए शहर 1062 छोटे-बड़े ट्रांसफार्मर भी लगे हुए हैं। लेकिन अप्रैल माह से ही लगभग 50 प्रतिशत ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने लगे थे, लेकिन बीते दिनों हुई वर्षा से कुछ जगह राहत मिली, हालांकि अभी भी 35 प्रतिशत ट्रांसफार्मर रात के समय ओवरलोड हो रहे हैं।

    विभाग का मानना है कि दिन की अपेक्षा रात के समय बिजली की मांग बढ़ रही है और कहीं न कहीं लोग बिजली चोरी भी कर रहे हैं। अब ऐसे में विभाग ने रणनीति बनाई है और जिसके तहत अधिकारी पहले बिजलीघर से ओवरलोडिंग ट्रांसफार्मर वाले क्षेत्रों की जानकारी लेंगे और उसके बाद टीम के साथ उसी क्षेत्र में तीन घंटे गश्त करने के साथ ही बिजली चोरी पकड़ेंगे।

    विभाग का मानना है कि पीक आवर्स में बिजली की चोरी अधिक हो रही है जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है।

    शहर क्षेत्र में तीनों उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे रात के समय अपने-अपने क्षेत्र में ओवरलोड ट्रांसफार्मरों से संबंधित क्षेत्रों में टीम के साथ पैदल गश्त करेंगे और ऐसे में बिजली चोरी भी पकड़ेंगे। रात के समय ओवरलोड हो रहे ट्रांसफार्मरों में बिजली चोरी भी एक मुख्य कारण है। इस पर लगाम लगाई जाएगी। -हनुमान प्रसाद मिश्रा, अधिशासी अभियंता प्रथम