Etawah News: इस्लाम कबूल न किया तो पूरे खानदान को मार देंगे गोली, हिंदू युवती को अगवा करने की कोशिश
लव जिहाद का मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। नगर के साबितगंज मोहल्ले में रहने वाली पीड़ित युवती बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसने घटना 11 जुलाई की शाम की बताते हुए आरोपित मुनीर खां पुत्र मंसूर खां निवासी मोहल्ला कबीरगंज के विरुद्ध उप्र विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

इटावा, जागरण टीम: फेसबुक व इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी के माध्यम से हिंदू युवती से चैट कर नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करने वाले मुस्लिम युवक ने उसको इस्लाम कुबूल न करने पर उसके खानदान को गोली मारकर खत्म कर देने की धमकी दी है।
लव जिहाद से जुड़े इस मामले में युवक ने युवती पर शादी करने का दबाव बनाते हुए उसको बाइक से अगवा करने की कोशिश की, तभी फर्रुखाबाद रेलवे फाटक के पास पहचान के चार लड़कों ने बाइक रुकवाकर युवती को बचाया।
लव जिहाद का मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। नगर के साबितगंज मोहल्ले में रहने वाली पीड़ित युवती बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसने घटना 11 जुलाई की शाम की बताते हुए आरोपित मुनीर खां पुत्र मंसूर खां निवासी मोहल्ला कबीरगंज के विरुद्ध उप्र विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020, धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
युवती ने सदर कोतवाली में लव जिहाद के तहत उसके साथ जबरदस्ती व धोखाधड़ी करके उसके साथ जबरदस्ती शादी का दबाव तथा मुस्लिम समाज में परिवर्तन करने का दबाव बनाए जाने की शिकायत करते हुए उसके और उसके परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
इस पर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान द्वारा आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में 14 जुलाई की रात में मुकदमा दर्ज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।