Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News : बाइक का हैंडल छोड़कर किया स्टंट, रील के चक्कर में कटा 16 हजार 500 रुपये का चालान

    इटावा सफारी पार्क रोड पर बाइक स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16500 रुपये का चालान काटा और बाइक जब्त की। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने युवाओं से स्टंट न करने और यातायात नियमों का पालन करने को बोला।

    By gaurav dudeja Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:40 PM (IST)
    Hero Image
    स्टंट कर रील बनाने में पुलिस ने 16 हजार 500 रुपये का चालान किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा । इटावा सफारी पार्क रोड पर बाइक पर स्टंट कर रील बनाने के मामले में पुलिस द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद 16 हजार 500 रुपये का चालान किया गया है।

    बाइक को सीज कर दिया गया है। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को बाइक पर स्टंट करने की रील इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुई थी जिसके बाद संज्ञान लेकर प्रभारी यातायात सूबेदार सिंह द्वारा बाइक का विभिन्न धाराओं में चालान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस चीज पर कितना चालान

    उन्होंने बताया कि प्रदूषण में 10 हजार रुपये, स्टंट में पांच हजार रुपये व बिना हेलमेट एक हजार रुपये, बिना ड्राइविंग लाइसेंस 500 रुपये का चालान किया गया है। यह सभी लोग युवा थे और रील बना रहे थे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि बाइक या कार चलाते समय स्टंट न करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अभिभावक भी अपने बच्चों को स्टंट न करने दें। अगर करेंगे तो पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।