Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 साल के आहिल का गला नोंचकर मारने वाले कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज, भेजा जेल

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 09:03 PM (IST)

    इटावा में एक पालतू कुत्ते ने 11 वर्षीय बालक पर हमला कर उसे मार डाला। बालक कबाड़ बीनने का काम करता था। पुलिस ने कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भी बालक के परिवार से मुलाकात की।

    Hero Image
    कुत्ता मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेल। जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा । लालपुरा पजैया नई बस्ती में कबाड़ बीनने के दौरान पालतू कुत्ते ने 11 वर्षीय बालक आहिल पर हमला कर गर्दन नोंचकर मार डाला। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं। कोतवाली पुलिस ने घटना में गंभीरता दिखाते हुए कुत्ता मालिक को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ीपुरा निवासी मृतक आहिल की बुआ नसीम ने बताया कि उनका 11 वर्षीय भतीजा कबाड़ा बीनकर अपना जीवनयापन करता था। शुक्रवार सुबह नौ बजे वह लालपुरा पजैया नई बस्ती स्थित रितिक उर्फ नितिन वाल्मीकि पुत्र दिनेश के घर के पास कबाड़ बीनने गया था। रितिक ने पहले भी भतीजे को घर के पास से भगाया था और जान से मारने की धमकी दी थी।

    कुत्ते को भड़काने का आरोप

    शुक्रवार को जब आहिल उसके घर के सामने पहुंचा तो आरोपित ने कथित रूप से अपने पालतू कुत्ते को भड़काया और भतीजे पर हमला करने के लिए उकसाया। कुत्ते ने आहिल पर टूट कर उसे बुरी तरह नोच डाला। गंभीर रूप से घायल आहिल ने दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि किशोर की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक कुत्ते ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

    सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने बुआ नसीम की तहरीर पर शुक्रवार देर रात आरोपित कुत्ता मालिक रितिक वाल्मीकि के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा 105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में शनिवार दोपहर बाद जेल भेज दिया।

    कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल बालक के परिवार से मिला

    कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद के नेतृत्व में शनिवार को मृतक आहिल के गाड़ीपुरा स्थित घर पहुंचकर स्वजन से मुलाकात कर घटना पर शोक संवेदनाएं प्रकट की। शहर अध्यक्ष मो. राशिद खान ने स्वजन को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस मृतक परिवार के साथ हमेशा खड़ी है और हर संभव मदद करेगी। उन्होंने स्वजन को भरोसा दिलाते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आहिल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे।

    प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कोमल सिंह कुशवाहा, पीसीसी सदस्य प्रमोद शंखवार, पीसीसी सदस्य संजय दोहरे, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शौजब रिजवी, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष आसिफ जादरान, मोहसिन अली, जावेद शामिल रहे।

    बालक की जान लेने वाले कुत्ते ने दो और लोगों को किया घायल

    शहर के लालपुरा नई बस्ती में कबाड़ बीनने वाले बालक की नोंचकर जान लेने वाला कुत्ता शनिवार को फिर से बेकाबू हो गया। उसने घर के एक सदस्य समेत दो लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यही नहीं मुहल्ले के दो कुत्तों को भी उसने काट खाया।

    कुत्ते के खूंखार होने से लोग दहशत में आ गए और अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर लाठी-डंडों से लैस होकर कुत्ते को जंगल की ओर खदेड़ दिया। कुत्ते के खूंखार एवं खूनी होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

    क्षेत्र के लालपुरा नई बस्ती पजैया निवासी ऋतिक वाल्मीकि के पालतू कुत्ते लुसी ने शनिवार को दिन में करीब साढ़े 11 बजे दो लोगों पर हमला बोल दिया। हमले में दिनेश के भाई गुड्डू पुत्र होरीलाल और मुहल्ले के एक मकान में मजदूरी कर रहे अनिल पुत्र अवध सिंह निवासी धर्मनगर थाना सिविल लाइन गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको आसपास के लोगों ने छुड़ाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

    लोगों ने छुड़वाया

    यही नहीं कुत्ते ने कई अन्य लोगों पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन वह बाल-बाल बच गए। कुत्ते के खूंखार होकर हमला करने से नाराज स्थानीय लोगों का गुस्सा इस बार फूट पड़ा। सैकड़ों मुहल्लेवासी लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों के साथ इकट्ठा हुए और कुत्ते को घेरकर बीहड़ की ओर खदेड़ दिया। हालांकि, कुत्ते का पूरी तरह से निपटारा न होने से लोगों के मन में अब भी भय बना हुआ है कि वह फिर से लौटकर हमला कर सकता है।

    बता दें कि शुक्रवार सुबह इसी खूनी कुत्ते ने गाड़ीपुरा निवासी 11 वर्षीय आहिल पुत्र शहंशाह को बेरहमी से नोच डाला था, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि कुत्ते की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़कर नियंत्रण में लिया जाएगा।

    प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया बालक को नोंचकर मार डालने वाले पालतू कुत्ते ने शनिवार को उसके परिवार के एक सदस्य समेत दो लोगों को काटकर घायल किया है। इस घटना से मुहल्लेवासियों ने उसे लाठी डंडे लेकर जंगल की तरफ खदेड़ दिया। सुरक्षा की दृष्टि से मुहल्ले में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ गश्त बढ़ा दी गई है।

    बोले स्थानीय लोग, कुत्ते को पकड़कर भेजा जाए दूर

    मुहल्ले के अखिलेश ने बताया कि कबाड़ बीनने वाले बच्चे को मार डालने वाले पालतू कुत्ते ने शनिवार को दो लोगों पर बुरी तरह हमला किया। जिससे दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोट आई है। इसीलिए पुलिस को भी यहां के लोगों ने सूचना दी।

    वहीं घायल गुड्डू ने बताया कि भतीजे ऋतिक का पाला कुत्ता कभी-कभी उनके घर भी आ जाता था, तो हम रोटी खिला देते थे, लेकिन आज इसने मेरे ऊपर हमला कर दिया, मेरे हाथ का मांस खींच लिया। चिल्लाने पर लोग आए तब जाकर वह भागा, मुहल्ले के लोग अपनी सुरक्षा के लिए कुत्ते को भगाने का प्रयास कर रहे हैं।