Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: ड्रोन उड़ने और चोर के घुसने की अफवाहों से पुलिस बनी चकरघिन्नी, जनता में दहशत!

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:31 PM (IST)

    इटावा जिले में ड्रोन और चोरों की अफवाहों से दहशत का माहौल है। पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है फिर भी लोग अफवाहों पर विश्वास कर रहे हैं। महिलाएं और युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा डरे हुए हैं। पुलिस को प्रतिदिन 15 से 20 झूठी सूचनाएं मिल रही हैं। एसएसपी ने जनता से अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर विश्वास न करने की अपील की है।

    Hero Image
    ड्रोन उड़ने और चोर के घुस आने की अफवाहों से पुलिस बनी चकरघिन्नी

    जागरण संवाददाता, इटावा। जिला पुलिस एवं प्रशासन लगातार जनपद में किसी तरह के ड्रोन उड़ने और चोर गिरोह के सक्रिय न होने का दावा कर जनता को लगातार जागरूक कर रहा है, परंतु शहर से लेकर ग्रामीण अंचल क्षेत्र में अभी भी आसमान में ड्रोन उड़ते देखे जाने और चोरों के आने की अफवाहों का दौर जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अफवाहें थमने का नाम तक नहीं ले रही है, जिससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अभी भी इन अफवाहों से भयभीत है। इनमें सबसे अधिक महिलाएं और युवा पीढ़ी के लोग इन अफवाहों पर अधिक विश्वास कर रहे हैं, जिसको लेकर न सिर्फ मुहल्लों में अभी भी लोग रात्रि में रात जगा कर रहे हैं, बल्कि घूम फिरकर मांगने खाने वाले को संदिग्ध समझकर उन्हें पीटने तक में देर नहीं लगा रहे हैं।

    इसके कारण कानून व्यवस्था को बिगड़ने देने से बचाने के लिए पुलिस की नींद उड़ी हुई है कि कहीं अफवाहों के कारण भीड़ किसी निर्दोष को निशाना न बना दे, जिसकी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो जाए। जिसको लेकर हर छोटी बड़ी सूचना पर पुलिस बल न सिर्फ दिन बल्कि रात में भी दौड़ लगाने को मजबूर है।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शहर क्षेत्र के प्रमुख चार थानों कोतवाली, सिविल लाइन, फ्रेंड्स कालोनी और इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिदिन इन अफवाहों की 15 से 20 सूचनाएं पुलिस को अभी भी रात दिन प्राप्त हो रही है जिसके कारण पुलिस बल को मौके पर दौड़कर पहुंचकर स्थिति को संभालना पड़ रहा है।

    हालांकि, पुलिस बल के मौके पर पहुंचने पर यह सूचनाएं सिर्फ अफवाहें साबित हो रही है। जिसमें सिर्फ लोगों के मन के डर और भय या फिर मोहल्लों में मांगने खाने वालों को चोर समझ लेने की गलती निकल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रतिदिन अभी भी एक थाने पर 112 या फिर सीयूजी नंबर पर कम से कम 3 से 4 काल ऐसी आती है जिसमें कालर द्वारा बताया जाता है कि उनके घर के गेट खटखटाई जा रही है, मुहल्ले में संदिग्ध घूम रहे है, या फिर रात्रि में आसमान से ड्रोन उड़ रहे है।

    इन सूचनाओं पर कालर की संतुष्टि एवं जागरूकता के लिए मौके पर पहुंचना पड़ता है। यह काल सबसे अधिक शाम ढलने के बाद से सुबह तड़के तक आती है। लेकिन जनपद में अभी तक ड्रोन एवं भीड़ द्वारा पकड़े गए संदिग्ध महिला पुरुषों के संबद्ध में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं निकला, जिससे कि उसका चोर या लुटेरे गिरोह आदि से संबद्ध रहा हो। यह या तो मंदबुद्धि या फिर मांगकर खाने वाले निकले। फिर भी लोग जागरूक नहीं बन रहे हैं और इंटरनेट मीडिया पर चल रही अफवाहों से डर व भय मान रहे हैं।

    दस दिन के भीतर यह तीन बड़े मामले आए सामने

    एक सितंबर को शहर के बस स्टैंड के पास करमगंज वार्ड के लोगो ने मोहल्ले में रात्रि के समय संदिग्ध महिला को घूमते देख चोर समझकर पकड़ लिया था, लोगों ने पिटाई भी की साथ ही डायल 112 पर काल करके पुलिस को संदिग्ध चोरों के आने की सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा और भीड़ से महिला को बचाया। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला मानसिक विक्षिप्त निकली।

    इसी तरह चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के पास गांव गुबरेया और खड़ेता के बीच 6 सितंबर को सरेशाम घूम रहे एक युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के बाद ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।

    युवक गांव के बाहर सर्विस रोड के किनारे टहलते हुए देखा गया उसके बाल बड़े बड़े होने से तो ग्रामीणों ने उसे दौड़ाया फिर पकड़कर पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया था। हालांकि बाद में पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त बताकर छोड़ दिया था।

    इससे पहले चौबिया क्षेत्र में 3 सितंबर को नगरिया व टोडरपुरा गांव के समीप चोरों की अफवाह होने से सैकड़ों ग्रामीण आधा दर्जन गांव के एकत्रित होकर बनी हरदू पुल के समीप गश्त करते रहे।

    जनमानस रहे जागरुक, इंटनरेट मीडिया पर कतई न करें विश्वास

    एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद वासी अफवाहों से बचें। आसमान में ड्रोन उड़ने या फिर किसी प्रकार का चोर या लुटेरे गिरोह सक्रिय नहीं है, यह सिर्फ अफवाहें हैं इनसे बचें और दूसरों को भी जागरूक करें। जनपद पुलिस आपकी सुरक्षा में पूरी तरह से मुस्तैद हैं। अफवाह फैलाने वालों के लिए भी सोशल मीडिया सेल इंटरनेट मीडिया पर निगरानी बनाए हैं, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।