Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: कथावाचक कांड को लेकर हुए बवाल में अब तक 19 ग‍िरफ्तार, गांव में पुल‍िस फोर्स तैनात

    ग्राम दांदरपुर की घटना को लेकर गुरुवार को हुए बवाल के बाद ग्राम दांदरपुर पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गांव के आसपास जाने वाले मार्गों पर कई प्वॉइंटों पर पुलिस और पीएसी फोर्स तैनात की गई है, जो 24 घंटे मौजूद रहेगी। दूसरे जनपदों का फोर्स भी बुलाया गया। कानपुर देहात से एक सीओ व औरैया जनपद के कुछ थानों का फोर्स ड्यूटी पर लगाया गया। 

    By GAURAV DUDEJAEdited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 27 Jun 2025 02:26 PM (IST)
    Hero Image

    संवाद सूत्र, बकेवर (इटावा)। ग्राम दांदरपुर की घटना को लेकर गुरुवार को हुए बवाल के बाद ग्राम दांदरपुर पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गांव के आसपास जाने वाले मार्गों पर कई प्वॉइंटों पर पुलिस और पीएसी फोर्स तैनात की गई है, जो 24 घंटे मौजूद रहेगी। दूसरे जनपदों का फोर्स भी बुलाया गया। कानपुर देहात से एक सीओ व औरैया जनपद के कुछ थानों का फोर्स ड्यूटी पर लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम दांदरपुर में कथावाचक की चोटी काटने की घटना के बाद गुरुवार को कथावाचक के समर्थन में आए हजारों युवाओं ने जो सपा समर्थक बताए जाते हैं और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे ने गुरुवार को थाने का घेराव कर हाईवे पर जाम लगाया।

    19 लोगों की हुई ग‍िरफ्तार

    इसके अलावा दांदरपुर गांव में घुसने का प्रयास किया। रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया। बाद में पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों गिरफ्तार कर लिया। घटना को देखते हुए प्रशासन ने गांव के आसपास पुलिस का कड़ी सुरक्षा तैनात की है। जिसके तहत एक डिप्टी एसपी को तैनात किया है। इसके अलावा पांच प्वाइंटों पर निवाड़ी कला चौराहा, दांदरपुर गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग, अहेरीपुर की तरफ से आने वाले मार्ग पर पुलिस की पिकेड तैनात की है।

    फोर्स तैनाती के साथ पीएसी तैनात

    थाना प्रभारी बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया इन स्थानों पर फोर्स के तैनाती के अलावा गांव में एक सेक्शन पीएसी को तैनात कर दिया गया है जो गांव में ही मौजूद रहेगी पुलिस फोर्स इन प्वाइंटों पर दिन रात के समय ड्यूटी बदलकर मौजूद रहेंगे।